• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , सोमवार, 17 नवंबर 2008 (22:10 IST)

सना-प्री क्वार्टर फाइनल में

वाइल्ड कार्डधारी सना भांबरी
वाइल्ड कार्डधारी सना भांबरी अकेली ऐसी भारतीय खिलाड़ी हैं, जो पचास हजार अमेरिकी डॉलर के आईटीएफ महिला चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुँचने में कामयाब रही।

सना ने अपने ही देश की इशा लखानी को 6-4, 7-5 से हराया, लेकिन अन्य मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों को पराजय का सामना करना पड़ा। रश्मी चक्रवर्ती, अंकिता भांबरी और शिविका बरमन पहली बाधा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सकी।

रश्मी को थाईलैंड की शुचानन विरातप्रसर्ट ने 6-4, 6-1 से हराकर बाहर कर दिया जबकि अंकिता को पहले दौर में ही आठवीं वरीयता प्राप्त चीन ताइपे की काई चेन चांग ने सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया।

रोमानिया की ए. जातमरी ने भारत की शिविका को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराया।