मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , गुरुवार, 8 अप्रैल 2010 (22:59 IST)

शोएब मलिक की सफाई

मैंने वही किया जिस पर सभी राजी थे, मैंने वही किया

शोएब मलिक की सफाई -
PTI
शोएब मलिक के आयशा सिद्दीकी के साथ निकाह को मानने से इंकार के बाद अचानक तलाक देने के फैसले से भले ही हर कोई स्तब्ध रह गया हो लेकिन इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि इस फैसले पर ही सबकी रजामंदी बनी थी और यह तर्क से परे है।

शोएब ने लंबे झमेले के बाद आयशा को कल तलाक दे दिया और अब 15 अप्रैल को भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी करेंगे।

शोएब ने कहा कि मैं पहले अल्लाह का शुक्रगुजार हूँ। मैं मीडिया और पूरे पाकिस्तान को मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद देता हूँ जिनका सहयोग ही मेरी ताकत बना।

उन्होंने अपने एजेंट के जरिये जारी बयान में कहा कि मैं यह फैसला करने वाला कोई नहीं हूँ कि क्या सही है और क्या गलत। अल्लाह सब जानता है। मैंने वही किया जिस पर सभी राजी थे क्योंकि रोज मामला तर्क से परे होता जा रहा था।

शोएब ने कहा कि मैंने महसूस किया कि मीडिया मेरे परिवार का हिस्सा है। मैं आप सभी से मेरे और सानिया के लिये दुआ करने की गुजारिश करता हूँ। वह मेरी शरीके हयात बनने जा रही है और हम शादी के खूबसूरत सफर की शुरुआत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे पाकिस्तानी होने पर गर्व है। सानिया और मैं पाकिस्तान में लोगों का रूख देखकर काफी खुश हैं। इंशाअल्लाह सानिया और मैं सभी से मिलकर व्यक्तिगत तौर पर धन्यवाद देंगे। (भाषा)