गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

विश्व कप फुटबॉल आयोजन स्थलों की घोषणा

विश्व कप फुटबॉल आयोजन स्थलों की घोषणा -
विश्व फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा के अध्यक्ष जोसफ ब्लॉटर ने ब्राजील में 2014 में होने वाले विश्व कप के 12 आयोजन शहरों की घोषणा की। कैरेबियाई सरजमीं पर फीफा की कार्यकारी समिति की बैठक के दो दिन बाद यह घोषणा की गई।

उम्मीद के मुताबिक राजधानी ब्रासीलिया सहित सभी पाँच बड़े शहरों को मैचों की मेजबानी सौंपी गई है। ब्रासीलिया (माने गारिंचा स्टेडियम) के अलावा रियो डि जनेरियो (माराकाना), साओ पाउलो (मोरुमबी), बेलो होरिजोंटे (मिनेईराओ) और पोर्टो एलेग्रे (बेइरा रियो) में भी विश्व कप मैच कराए जाएँगे।

इसके अलावा नटाल, एस्ट्रेला डोस, रेइस मागोस, रेकिफे ओलिंडा, एरेना रेकिफे, ओलिंडा और साल्वाडोर (अरेना डा बाहिया) को भी मेजबानी के लिए चुना गया है जहाँ अभी स्टेडियम का निर्माण होना है।

मानोस (विवाल्डाओ), कुरिटिबा (एरेना डा बेक्साडा), कुइयाबा (वर्डोओ) और फोर्टालेजा (कास्टेलाओ) में भी मैचों का आयोजन होगा।