शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: ग्रेटर नोएडा (भाषा) , रविवार, 8 नवंबर 2009 (23:26 IST)

लाहिड़ी ने बिल्ट ओपन जीता

लाहिड़ी ने बिल्ट ओपन जीता -
बेंगलुरु के गोल्फर अनिरबान लाहिड़ी ने सोमवार को यहाँ कोर्स रिकॉर्ड तोड़कर सात स्ट्रोक की बढ़त बनाते हुए बिल्ट ओपन खिताब अपने नाम किया, जिससे वह घरेलू ऑर्डर ऑफ मेरिट के शीर्ष पर पहुँच गए।

लाहिड़ी ने अंतिम राउंड में एक अंडर 71 का स्कोर बनाया और एयरसेल पीजीटीआई टूर की सर्वोच्च पुरस्कार राशि हासिल की। उन्होंने जेपी ग्रींस गोल्फ रिजार्ट में एक करोड़ रुपए ईनामी राशि के टूर्नामेंट में 16,16,500 रुपए की राशि प्राप्त की।

इस 22 वर्षीय का कुल स्कोर 20 अंडर 268 रहा, जिससे उन्होंने पिछले साल बनाए गए ज्योति रंधावा के 72 होल के 19 अंडर 269 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लाहिड़ी की मौजूदा सत्र में जीती गई राशि 34,79,720 रुपए रही।

नमन डावर ने 13 अंडर 275 से दूसरा स्थान हासिल किया। हिम्मतसिंह राय और दिग्विजयसिंह 11 अंडर 277 के स्कोर से संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।