शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. रोजर फेडरर खिताब से दो कदम दूर
Written By भाषा

रोजर फेडरर खिताब से दो कदम दूर

Roger Federer Wimbledon | रोजर फेडरर खिताब से दो कदम दूर
पाँच बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने इवो कार्लोविच की तूफानी सर्विस का आतंक समाप्त करते हुए अपने पसंदीदा ग्रैंड स्लैम विम्बलडन के सेमीफाइनल में शानदार जीत के साथ जगह बना ली।

मगर चौथी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच का अभियान अंतिम आठ में ही थम गया। अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल खेल रहे जर्मनी के टॉमी हास ने जोकोविच को 7-5, 7-6, 4-6, 6-3 से मात देकर अपना सुनहरा अभियान सेमीफाइनल तक पहुँचा दिया।

लेकिन 24वीं वरीयता प्राप्त हास के लिए अपने इस शानदार सफर को आगे जारी रख पाना खासा मुश्किल होगा क्योंकि सेमीफाइनल में उनके सामने दुनिया के नंबर दो खिलाडी फेडरर खड़े होंगे। 'विम्बलडन के बादशाह' कहे जाने वाले फेडरर ने कार्लोविच की चुनौती को 6-3, 7-5, 7-6 से तोड़कर यहाँ पर अपना छठा खिताब जीतने की मंशा एकदम साफ कर दी है।

फेडरर ने क्रोएशिया के कार्लोविच को लगातार सेटों में हराकर लगातार 21वें ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जो कि अपने आप में एक जबर्दस्त रिकॉर्ड है। खुद फेडरर को भी इसका बखूबी एहसास है। उन्होंने कहा कि मुझे यह रिकॉर्ड काफी पसंद है। यह एक बड़ी संख्या है और इससे पता चलता है कि मेरे प्रदर्शन में कितनी स्थिरता रही है और मैंने कई वर्षों तक खुद को चोट से मुक्त रखा है।

अपने विशालकाय कद और तूफानी रफ्तार वाली सर्विस के लिए मशहूर 22वीं वरीयता प्राप्त कार्लोविच ने इस साल ‍विम्बलडन में एक बार भी अपनी सर्विस नहीं गँवाई थी, लेकिन फेडरर ने उनके इस क्रम को आज पहले सेट के चौथे गेम में ही तोड़ दिया। कार्लोविच पर इसका ऐसा असर हुआ कि वह मैच में फिर संभल नहीं पाए।

वैसे क्वार्टर फाइनल तक के सफर में 137 झन्नाटेदार एस जमा चुके कार्लोविच ने फेडरर के खिलाफ भी एक दमदार एस लगाते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन फेडरर पर इसका कोई असर नहीं हुआ और चौथे गेम में ही उनकी सर्विस तोड़कर बढ़त बना ली। बाद में अपने सर्विस गेम जीतते हुए फेडरर ने पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया।

इससे बौखलाए कार्लोविच ने दूसरे सेट में अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन फेडरर ने एक बार फिर उनकी सर्विस तोड़ते हुए सेट जीत लिया। तीसरे सेट में दोनों के बीच बराबरी की टक्कर हुई और फेडरर अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद कार्लोविच की सर्विस नहीं तोड पाए, लेकिन टाइब्रेकर में उन्होंने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए सेट और मैच दोनों ही अपने नाम कर लिया।

उधर सर्बिया के जोकोविच का विम्बलडन सेमीफाइनल में पहुँचने का सपना हास ने चार सेटों तक चले मुकाबले के बाद तोड़ दिया। हास ने मैच के 11वें गेम में जोकोविच की सर्विस तोड़कर पहला सेट जीतने के साथ ही उलटफेर की नींव रख दी। दूसरे सेट में जोकोविच ने तीन सेट प्वाइंट गँवा दिए, जिसका लाभ उठाते हुए हास ने मैच में 2-0 की बढ़त ले ली।

हालाँकि तीसरे सेट में जोकोविच ने हास को पछाड़ते हुए मैच में वापसी दर्ज की, लेकिन चौथे सेट में वह एक बार फिर लयहीन दिखाई दिए। हास ने चौथे सेट में 4-1 की बढ़त लेकर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली और फिर अधिक वक्त न गँवाते हुए इसे भी जीत लिया।