शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. रोजर फेडरर की कमाई 5 करोड़ डॉलर के पार
Written By भाषा

रोजर फेडरर की कमाई 5 करोड़ डॉलर के पार

Roger Federer U.S. Open | रोजर फेडरर की कमाई 5 करोड़ डॉलर के पार
ND
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने लगातार सेट में जीत दर्ज करके फ्लाशिंग मीडोज पर छठे खिताब के अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए अपने करियर की इनामी राशि पाँच करोड़ डॉलर के पार कर ली।

फेडरर ने पहले दौर में 18 वर्षीय अमेरिकी डेविन ब्रिटन को 6-1, 6-3, 7-5 से हराकर इस टूर्नामेंट में लगातार 35वीं जीत दर्ज की। इस जीत से उनके करियर की पुरस्कार राशि 5 करोड़ डॉलर को पार कर गई और यहाँ तक पहुँचने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।

अमेरिकी ओपन में बिल टिल्डन के बाद किसी भी अन्य खिलाड़ी ने लगातार छह मैच नहीं जीते हैं। उन्होंने 1920 से 1925 तक यहाँ खिताब जीते थे। फेडरर ने कहा कि मैं बिल टिल्डन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए ही यहाँ आया हूँ। मैंने उन्हें कभी खेलते हुए नहीं देखा इसलिए रिकॉर्ड को छोड़कर अन्य तरह से उनसे तुलना करना मुश्किल है।

पाँचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी एंडी रॉडिक स्थानीय समय के अनुसार सोमवार रात 11 बजे कोर्ट पर खेलने के लिए उतरे और उन्होंने जर्मनी के 84वीं रैंकिंग के ब्रायन फाउ को 6-1, 6-4, 6-2 से मात दी। रोडिक ने 145 मील (233 किमी) प्रतिघंटा की रफ्तार से सर्विस की और 13 एस जमाए तथा मंगलवार 12 बजकर 45 मिनट पर मैच समाप्त कर दिया।

रोडिक ने बाद में कहा कि जितनी देर, उतनी बेहतर। पुरुष वर्ग में अमेरिकी जॉन इसनर ने रोमानिया के 28वीं वरीय विक्टर हानेस्कू को 6-1, 7-6, 7-6 से उलटफेर का शिकार बनाया। पाल हेनरी मैथ्यू पहले दौर में हारने वाले एक अन्य वरीयता प्राप्त खिलाड़ी रहे। फ्रांस के इस 26वीं वरीय खिलाड़ी को रूस के माइकल यूज्नी ने 2-6, 7-5, 6-0, 6-2 से हराया।

रूस के आठवीं वरीय निकोले डेवीडेंको ने जर्मनी के डाइटर किंडलमैन को 6-3, 6-4, 7-5 से, पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई लेटिन हेविट ने ब्राजील के थियगो एल्वेस को 6-0, 6-3, 6-4 से और अमेरिका के जेम्स ब्लैक ने स्पेन के रूबेन रामिरेज हिडाल्गो को 6-1, 6-4, 7-5 से हराया।

इनके अलावा स्वीडन के 12वीं वरीय रोबिन सोडरलिंग, स्पेन के 14वीं वरीय टोमी रोबरेडो, जर्मनी के 20वीं वरीय टॉमी हास और चेक गणराज्य के 15वीं वरीय रादेक स्टेपनेक भी दूसरे दौर में पहुँचने वाले वरीयता प्राप्त खिलाड़ी रहे।