बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 150 एम्बुलेंस

अतिरिक्त डॉक्टरों और नर्सो की भी भर्ती

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 150 एम्बुलेंस -
राजधानी में अगले वर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर अतिरिक्त डॉक्टरों और नर्सो की जरूरत होगी तथा सरकार चिकित्सा पेशेवरों की भर्ती के लिए विशेष कदम उठाएगी।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा में पीटी थामस और अर्जुन सेठी के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि सरकार का राष्ट्रमंडल खेलों के मद्देनजर अधिक संख्या में डॉक्टरों, नर्सो और अर्धचिकित्साकर्मियों को शामिल करने का प्रस्ताव किया है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार इसके लिए विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठनों से स्पोर्ट्स फिजीशियन सहित डॉक्टरों और फिजियोथरेपिस्ट तथा मालिश करने वालों को चिन्हित कर रही है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है तथा राष्ट्मंडल खेलों की आयोजन समिति ने स्वास्थ्य के संबंध में एक उप समिति का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री होंगे।

आजाद ने बताया कि खेल गाँव में एक पॉलीक्लिनिक की भी स्थापना की जाएगी तथा खिलाड़ियों, अधिकारियों आदि को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर स्टेडियम में एक चिकित्सा केन्द्र बनाया जाएगा जो आपात सुविधाओं से लैस होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन खेलों के लिए विशेष रूप से 150 एम्बुलेंस का भी इंतजाम किया गया है, जो जुलाई 2010 से चालू हो जाएँगी। इसके अलावा जीबीपी अस्पताल, एम्स, जेपीएन ट्रामा सेंटर तथा आरएमएल अस्पताल में खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएँ स्थापित की जाएँगी।

उन्होंने बताया कि राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में एक आधुनिक स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर भी स्थापित किया जा रहा है, जिसके मई 2010 तक चालू होने की संभावना है। (भाषा)