शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

युकी ने बढ़त दिलाई, सोमदेव का मैच लटका

युकी ने बढ़त दिलाई, सोमदेव का मैच लटका -
PTI
इंदौर। युकी भांबरी ने मैच के बीच में पैर में लगी चोट से उबरते हुए चीनी ताइपै के नंबर एक खिलाड़ी सुंग हुआ यांग को हराकर डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप एक के मुकाबले में भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई जबकि दूसरा एकल मैच खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो पाया जिसमें सोमदेव देववर्मन को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

युकी एक समय तेजी से आगे बढ़ रहे थे लेकिन तीसरे सेट में उनके दाहिने टखने में चोट लगी। दर्द को सहते हुए उन्होंने खेल जारी रखा और दो घंटे 52 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-4, 6-7, 6-3 से जीत दर्ज की।

दूसरे एकल मैच में रक्षात्मक रवैया अपनाने वाले सोमदेव आक्रामक खेल दिखाने वाले टि चेन के खिलाफ मैराथन मुकाबले में अभी बराबरी पर है। दोनों खिलाड़ियों ने दो-दो सेट जीते हैं तथा पांचवें और निर्णायक सेट में वे 7-7 से बराबरी पर हैं। यह मैच अभी तक चार घंटे 30 मिनट तक चल चुका है।

खराब रोशनी के कारण जब खेल रोकना पड़ा तब स्कोर 6-7, 7-6, 1-6, 6-2, 7-7 था। सोमदेव ने चार मैच प्वाइंट गंवाए। नौवें गेम में उनके पास तीन मैच प्वाइंट थे लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाए। चेन ने महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा खेल दिखाया और अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं। यह मैच कल पूरा होगा जिसके बाद रोहन बोपन्ना और साकेत मयनेनी तथा सीन यिन पेंगे और सिन हान ली के बीच युगल मुकाबला होगा।

दो पूर्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ियों के बीच खेला गया पहला मैच शुरू में युकी के लिए आसान रहा लेकिन तीसरे सेट के नौवें गेम में उसे चोट लगने से मेजबान खेमे में खलबली मच गई थी। इसके बाद अगले मैच में कड़ी टेनिस देखने को मिली।

चेन ने शानदार खेल दिखाया और कुछ अवसरों पर सोमदेव पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा। यदि सोमदेव नेट पर आते तो चेन उनके पीछे विनर जमा देते और जब सोमदेव बेसलाइन पर रहते तो चेन उन्हें ड्रॉप शॉट से हैरान करते। चेन के ग्राउंड स्ट्रोक भी शानदार थे और उन्होंने सोमदेव को पूरे कोर्ट पर दौड़ाया।

सोमदेव पहले सेट में 4-2 और दूसरे सेट में 4-1 से आगे थे लेकिन दोनों अवसरों पर उन्होंने चेन को वापसी का मौका दिया। इन दोनों सेट का फैसला आखिर में टाईब्रेकर से हुआ। सोमदेव पहले सेट के टाईब्रेकर में 4-7 से हार गए जबकि दूसरे सेट में वह 7-3 से जीत दर्ज करने में सफल रहे।

तीसरे सेट में चेन ने सोमदेव को बुरी तरह हराया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और अपने विरोधी के गलती करने का इंतजार किया। इसका सोमदेव को फायदा मिला और चौथे सेट में उन्होंने 5-1 की बढ़त बना ली। चेन के डबल फाल्ट से मैच पांचवें सेट तक खिंच गया। अब इस मैच में खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती की भी परीक्षा थी।

चेन बीच में अपने शॉट पर कुछ नियंत्रण नहीं रख पाए और सोमदेव ने इसका फायदा उठाकर 5-3 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद वह अपनी सर्विस पर 40-0 से आगे थे और उनके पास तीन मैच प्वाइंट थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी इसका लाभ नहीं उठा पाए। सोमदेव को अगले गेम में भी मैच प्वाइंट मिला लेकिन वह उसे नहीं भुना पाए।