शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कोलकाता , शुक्रवार, 2 सितम्बर 2011 (23:45 IST)

मैसी के जादू से अर्जेन्टीना जीता

मैसी के जादू से अर्जेन्टीना जीता -
कप्तान लियोनल मैसी के जादू से अर्जेन्टीना ने वेनेजुएला को यहां एक लाख दर्शकों से खचाखच भरे साल्टलेक स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच में 1-0 से हरा दिया।

पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद मैच का एकमात्र विजयी गोल निकोलस ओटामेंडी ने 66वें मिनट में मैसी के बेहतरीन कॉर्नर पर हैडर से किया। मैसी का राष्ट्रीय टीम के कप्तान के रुप में यह पहला मैच था और उन्होंने कप्तानी की विजयी शुरुआत की।

भारतीय जमीन पर पहली बार हो रहे अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच को देखने के लिए कोलकाता की हर सड़क जैसे साल्टलेक स्टेडियम की तरफ चल दी थी। हर फुटबॉल प्रेमी अर्जेन्टीना और मैसी को अपनी आंखों के सामने खेलते देखना चाहता था।

साल्टलेक स्टेडियम में जैसे जन-सागर लहरा रहा था। दो बार फीफा 'फुटबॉलर ऑफ द ईयर' रह चुके मैसी के नेतृत्व में जैसे ही अर्जेन्टीना की टीम मैदान में उतरी, एक लाख दर्शकों के शोर से आसमान गूंज उठा।

स्टेडियम पूरी तरह सुरक्षा के घेरे में था। पुलिसकर्मियों और निजी सुरक्षा गार्डो ने स्टेडियम के हर कोने में मोर्चा संभाल रखा था। तकरीबन पांच से सात हजार पुलिसकर्मी और सशस्त्र बल सुरक्षा में तैनात थे।

विश्व की नौंवे नम्बर की टीम अर्जेन्टीना और 44वें नम्बर की टीम वेनेजुएला के बीच पहले हाफ में मुकाबला लगभग बराबरी का रहा हालांकि अर्जेन्टीना के खिलाड़ियों का गेंद पर नियंत्रण ज्यादा रहा।

अर्जेन्टीना को पहला गोल हासिल करने तक वेनेजुएला की मजबूत डिफेंस से जूझना पड़ा। वेनेजुएला के गोलकीपर राफेल रोमो चट्टान की तरह अर्जेन्टीना के स्टार स्ट्राइकरों के सामने डटे रहे।

अर्जेन्टीना ने टुकडों.टुकडों में अपनी श्रेष्ठता दिखाई। अर्जेन्टीना के हर मूव को दर्शकों का पूरा समर्थन मिल रहा है। मैसी मैच के सबसे बडे स्टार थे और उन्होंने दर्शकों को निराश नहीं किया। वह पूरे 90 मिनट तक मैदान में डटे रहे।

मैसी को मैच के चौथे मिनट में ही बॉक्स के मुहाने पर फाउल किया गया। लेकिन मैसी का शॉट वेनेजुएला की दीवार से टकरा गया। नौंवे मिनट में रोसाल्स ने गेंद बाक्स में मैसी की तरफ खिसकाई लेकिन बार्सिलोना स्ट्राइकर के प्रयास को डिफेंडर ने बचा लिया।

मैच के पहले 15 मिनट तो अर्जेन्टीना के नाम रहे। लेकिन वेनेजुएला ने भी मौका मिलने पर जवाबी हमले किए। मैच के 35वें मिनट में फेल्टशर ने दाएं छोर से अकेले प्रयास किया और गेंद लेकर अर्जेन्टीना के बाक्स में घुस गए मगर उनका शाट गोलपोस्ट के पास से निकल गया।


इस हमले ने वेनेजुएला का उत्साह बढ़ा दिया। मैच के 43वें मिनट में अर्जेन्टीना और उसके समर्थकों का दिल जैसे हलक से बाहर आ गया जब फेडोर गोल करने के करीब पहुंच गए थे लेकिन डेमिचेलिस ने फिसलते हुए इस प्रयास को विफल कर दिया।

पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद दूसरे हाफ के 66वें मिनट में मैसी के शानदार कॉर्नर पर ओटामेंडी ने हैडर से गोल दाग दिया। इस गोल के होते ही अर्जेन्टीना के प्रशंसक खुशी से झूम उठे। अर्जेन्टीना ने अपनी एक गोल की बढत की अंत तक बरकरार रखते हुए मैच 1-0 से जीत लिया।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी मैच देखने पहुंचे। इस मैच को देखने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया के अलावा राहुल बोस, रणबीर कपूर, नेहा धूपिया, शान और बाबुल सुप्रियो जैसी हस्तियां मौजूद थीं। (भाषा)