बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

भारत को जल्द मिलेगा ग्रैंड स्लैम विजेता

भारत को जल्द मिलेगा ग्रैंड स्लैम विजेता -
FILE
भारत के पाँच टेनिस खिलाड़ियों ने इस साल विम्बलडन की पुरुष युगल स्पर्धा में शिरकत की और रोहन बोपन्ना का मानना है कि वह दिन दूर नहीं जब भारत को युवा खिलाड़ियों में से अपना पहला ग्रैंड स्लैम विजेता मिलेगा।

इस साल विम्बलडन में अनुभवी लिएंडर पेस और महेश भूपति के अलावा खुद बोपन्ना, सोमदेव देववर्मन और हर्ष माकंड ने भाग लिया था। पेस और भूपति दोनों के नाम कुल 22 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं और पुरुष वर्ग में भारत से ये दोनों ही ग्रैंड स्लैम विजेता हैं।

बोपन्ना ने कहा कि भारत की ओर से काफी खिलाड़ी उच्च स्तर के टूर्नामेंट में खेल रहे हैं जो इस खेल के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा इससे पता चलता है कि हम पिछले दशक में काफी अच्छा कर रहे हैं और देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उम्मीद है कि हम जल्द ही ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीतेंगे। (भाषा)