शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

भांबरी चेन्नई ओपन के दूसरे दौर में

भांबरी चेन्नई ओपन के दूसरे दौर में -
वाइल्ड कार्ड प्रविष्टि और राष्ट्रीय चैम्पियन भारत के यूकी भांबरी ने चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए स्लोवाकिया के कैरोल बैक को लगातार सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया लेकिन एक अन्य भारतीय वाइल्ड कार्ड प्रविष्टि विष्णु वर्धन जीत की दहलीज पर पहुंचने के बावजूद हार गए।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के जूनियर चैंपियन रह चुके भांबरी का दूसरे दौर में 'एसिड टेस्ट' होगा, जहां उनके मुकाबले विश्व के नौवे नम्बर के खिलाड़ी और टॉप सीड सर्बिया के यांको टिप्सारेविच खड़े होंगे। टिप्सारेविच को पहले दौर में बाय मिला है।

विष्णु वर्धन पांचवी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के इवान डोडिग के खिलाफ जीत हासिल करने के नजदीक पहुंच गये थे लेकिन महत्वपूर्ण मौकों पर अंक गंवाने का उन्हें नुकसान उठाना पडा और वह यह मैच 6-4 6-7 1-6 से हार गए।

विष्णु वर्धन के पास दूसरे सेट में मैच जीतने के लिए पांच मैच अंक थे लेकिन डोडिग ने यह सभी मैच अंक बचाकर दूसरा सेट टाईब्रेक में जीत लिया। निर्णायक सेट में डोडिग ने 3-1 से बढ़त बना ली थी कि उसी समय विष्णु के पैरो की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके बाद कोर्ट पर उनका मूवमेंट ही खत्म हो गया। डोडिग ने यह सेट आसानी से 6-1 से जीत कर दूसरे दौर में स्थान बना लिया।

विश्व रैकिंग में 346 वें नंबर पर मौजूद छह फुट लम्बे दिल्ली के 19 वर्षीय भांबरी ने 101 वीं रैंकिंग के स्लोवाकियाई खिलाड़ी के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन किया और प्रतिद्वंद्वी की गलतियों का पूरा फायदा उठाया।

दिल्ली के भांबरी ने अपनी शानदार सर्विस और ग्राउंड स्ट्रोक्स की बदौलत यह मुकाबला एक घंटे 20 मिनट में जीता। भांबरी की जहां पहली सर्विस 63 फीसदी सटीक रही वहीं बैक की पहली सर्विस 53 फीसदी सही पड़ी।

अपनी जीत के बाद भांबरी ने कहा मैं मुख्य ड्रॉ में सबसे निचली रैकिंग वाला खिलाड़ी हूं इसलिए इस मैच को लेकर मुझ पर कोई दबाव नहीं था। टॉप सीड टिप्सारेविच के खिलाफ दूसरे दौर के मुकाबले के लिए भांबरी ने कहा कि वह अभी इस मैच को लेकर कुछ नहीं सोच रहे हैं और जब वह मैच में उतरेंगे तभी प्रतिद्वंद्वी के बार में सोचेंगे।

भांबरी की एटीपी टूर में यह दूसरी और चेन्नई ओपन में पहली जीत है। भांवरी ने 2010 में कुआलालम्पुर में मलेशिया के यियू मिंग सी की हराया था।

बेसलाइन से खेले गए इस मुकाबले में भांबरी ने महत्वूपर्ण मौकों पर अंक जुटाए जबकि बैक निर्णायक मौकों पर गलतियां करते रहे। स्लोवाकियाई खिलाड़ी ने पहले सेट में तीन बार अपनी सर्विस गंवाई। भांबरी ने 1-1 के स्कोर के बाद लगातार चार गेम जीतते हुए 5-1 की बढ़त बना ली। उन्होंने पहला सेट 6-2 से समाप्त किया।

भाबंरी ने दूसरे सेट में दूसरे और चौथे गेम में ब्रेक हासिल करते हुए 5-1 की बढ़त बनाई लेकिन सातवें गेम में मैच के लिए सर्विस करते हुए वह अपनी सर्विस गवां बैठे। बैक ने दो मैच अंक बचाने के बाद आठवें गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखी।

नौवें गेम में भांबरी ने 40-0 की बढ़त स्कोर 40-30 हो जाने दिया लेकिन फिर जैसे ही बैक का फोरहैंड नेट में उलझा, भांबरी ने शानदार जीत की खुशी में दोनों हाथ उठाकर दर्शकों का अभिवादन सवीकार किया। इस बीच पहले दौर के एक अन्य मैच में छठी वरीयता प्राप्त इसराइल के डूडी सेला ने मात्र 58 मिनट में इटली के फेबियो फोगनिनी को 6-0, 6-1 से पीट दिया। (वार्ता)