मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

ब्रिसबेन इंटरनेशनल के फाइनल में अजारेंका

ब्रिसबेन इंटरनेशनल के फाइनल में अजारेंका -
FILE
ब्रिसबेन। विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने शुक्रवार को ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल के फाइनल में जगह बना ली।

दूसरी सीड बेलारूसी खिलाड़ी ने चौथी सीड सर्बिया की एलेना यांकोविच को तीन सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में 1-6, 6-3, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया। हालांकि उनके लिए यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और पहला सेट उन्होंने 1-6 से गंवा दिया लेकिन फिर वापसी करते हुए अजारेंका ने शेष दोनों सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

पुरुषों में आठवीं सीड फ्रांस के जर्मी चार्डी ने ऑस्ट्रेलिया के सैम्युअल ग्रोथ को लगातार सेटों में 7-5, 6-4 से हराकर पुरुष एकल का क्वार्टर फाइनल मैच जीत लिया।

अन्य मुकाबलों में दूसरी सीड जापान के की निशिकोरी ने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को 6-4, 5-7, 6-2 से और ऑस्ट्रेलिया के लिटन हैविट ने रोमानिया के मारियस कोपिल को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। (वार्ता)