गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. बहरीन के खिलाफ भारत की अग्निपरीक्षा
Written By भाषा

बहरीन के खिलाफ भारत की अग्निपरीक्षा

India, Bahrain, Kirgistan, football team | बहरीन के खिलाफ भारत की अग्निपरीक्षा
किर्गीस्तान पर पहले मैच में 7-0 की जोरदार जीत से उत्साहित भारतीय अंडर-16 फुटबॉल टीम की असली परीक्षा एएफसी क्वालीफायर्स के दूसरे मैच में यहां बहरीन के खिलाफ होगी।

भारत ने पहले मैच में किर्गीस्तान को खेल के हर विभाग में मात दी। यदि उसने गोल करने के कुछ मौके नहीं गंवाए होते तो जीत का अंतर और अधिक होता लेकिन बहरीन को इस स्तर पर फुटबॉल का पावरहाउस माना जाता है और भारतीयों को उसके खिलाफ किसी भी तरह की आत्मुग्धता से बचना होगा।

मुख्य कोच थामस जोसेफ भी इससे अच्छी तरह अवगत हैं और इसलिए उन्होंने शुरुआती जीत के बाद ही खिलाड़ियों को अगले मैच पर ध्यान देने के लिएकह दिया था।

जोसेफ ने कहा यह जीत हमारे लिएअब बीती बात हो गई है। हमें अब अगले मैच पर ध्यान देने की जरूरत है। केवल बहरीन के खिलाफ होने वाले अगले मैच पर, उससे आगे के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है।

कोच को हालांकि विश्वास है कि पहले मैच की जीत से मिला आत्मविश्वास टीम के काम आएगा। उस मैच में उत्तम राय ने पांच गोल किए थे। उनके अलावा कप्तान लालरामजुआवा और स्ट्राइकर डेनियल लालिमपुइया ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

बहरीन ने पहले मैच में ताजिकिस्तान से 2-2 से ड्रॉ खेला था और वह भारत के खिलाफ जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे शुरू होगा। (भाषा)