गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 7 मार्च 2012 (20:35 IST)

फीफा रैं‍किंग में भारत चार स्थान लुढ़का

फीफा रैं‍किंग में भारत चार स्थान लुढ़का -
FILE
भारत नेपाल के काठमांडू में गुरुवार से शुरू हो रहे एएफसी चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट से एक दिन पहले जारी ताजा फीफा रैंकिंग में चार स्थान गिरकर 158वें नंबर पर पहुंच गया।

गत चैंपियन भारत को एएफसी चैलेंज कप की तैयारी में फरवरी के अंतिम सप्ताह में दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में मिली पराजय का नुकसान रैंकिंग में उठाना पडा है। भारत को ओमान से 0-5 से और अजरबैजान से 0-3 से पराजय का सामना करना पड़ा था।

भारत को एएफसी चैलेंज कप में अपना पहला मुकाबला शुक्रवार को ताजिकिस्तान से खेलना है। भारत इस समय एशिया रैंकिंग में 28वें स्थान पर है।

एएफसी चैलेंज में हिस्सा ले रही अन्य टीमों में भारत के ग्रुप की उत्तर कोरिया फीफा रैंकिंग में 111वें और एशिया में 15वें स्थान के साथ चोटी की टीम है1 उत्तर कोरिया को भी रैंकिंग में पांच स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। (भाषा)
fifa.jpg