प्रदर्शन करने का दबाव नहीं-साइना
आगामी राष्ट्रमंडल युवा खेलों में स्वर्ण पदक की दावेदार युवा बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि वह देश को पदक दिलाने के लिए हाल की अपना अच्छा फॉर्म जारी रखेंगी। साइना ने कहा कि मैं इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित हूँ और कड़ी मेहनत कर रही हूँ। बीजिंग के बाद कुछ प्रतियोगिताओं में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं अच्छी लय में हूँ और उम्मीद करती हूँ कि राष्ट्रमंडल युवा खेलों में भी यही फॉर्म जारी रहेगा।साइना बीजिंग ओलिम्पिक में दुनिया की पाँचवें नंबर की खिलाड़ी हांगकांग की वांग चेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुँचने वाली भारत की पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं थीं। इसके बाद उन्होंने चीनी ताइपे गोल्ड ग्राँप्री जीती, जबकि हाल में चाइना मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुँची।उन्होंने कहा कि बेशक यहाँ जीतना उतना आसान नहीं होगा। जूनियर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मलेशिया और सिंगापुर से कड़ी टक्कर मिलेगी। मुझे अच्छे मुकाबले की उम्मीद है।