मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: चंडीगढ़ , बुधवार, 6 जुलाई 2011 (18:58 IST)

पटियाला के केमिस्टों पर डोपिंग का डंक

पटियाला के केमिस्टों पर डोपिंग का डंक -
पंजाब राज्य सरकार ने हाल में आए डोपिंग मामलों को देखते हुए एनआईएस पटियाला के करीब स्थित कैमिस्ट दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है, जिससे पूरे खेल जगत में हलचल मच गई।

पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा स्वास्थ्य मंत्री ने एनआईएस पटियाला के बाहर स्थित सभी कैमिस्ट दुकानों पर छापे डालने का आदेश दिया है, जो खिलाड़ियों को प्रतिबंधित पदार्थ मुहैया करा रहे हैं।

उन्होंने कहा जो भी दुकानें प्रतिबंधित पदार्थ बेचने की दोषी पायी जायेंगी, उनका लाइसेंस रद्द करा दिया जाएगा और दोषी कैमिस्ट के खिलाफ कानून के अंतर्गत अपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

ऐसा समझा जाता है कि हाल में डोपिंग के लिए दोषी पाए गए एथलीटों को एनआईएस सेंटर के बाहर स्थित कैमिस्ट दुकानों ने प्रतिबंधित पदार्थ बेचे थे। (भाषा)