गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: शिलांग , मंगलवार, 3 मई 2011 (23:37 IST)

देश में फुटबॉल को खत्म कर रहे हैं रैफरी : भूटिया

देश में फुटबॉल को खत्म कर रहे हैं रैफरी : भूटिया -
भारतीय फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा कि रैफरी भारत में इस खेल को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ैफरी लगातार खेल को बीच में रोकते हैं, जिससे दर्शकों का उत्साह ठंडा पड़ता है।

भूटिया ने कहा भारतीय रैफरी इस खेल को खत्म कर रहे हैं। जब लगातार खेल का प्रवाह तोड़ दिया जाता है तो लोगों की दिलचस्पी खत्म हो जाती है। यहां तक कि कई बार आई लीग मैच देखते हुए मैं भी चैनल बदल देता हूं।

उन्होंने कहा कि भारत में पहले ही इस खेल में अधिक तेजी नहीं है और ऐसे में यदि ैफरी छोटे-छोटे फाउल पर खेल रोकते रहेंगे तो इस खेल में लोगों की दिलचस्पी कम होगी।

भारतीय फुटबॉल की स्पेनिश और बारक्ले प्रीमियर लीग से तुलना करते हुए भूटिया ने कहा यदि आप किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर से तुलना करो तो भारत में फुटबॉल ैफरिंग का स्तर बहुत खराब है। अच्छी ैफरिंग से खेल में दिलचस्पी बढ़ती है और वे खेल को प्रवाहमय बनाने में मदद करते हैं। (भाषा)