शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

तालुकदार ने काँस्य पदक जीता

तालुकदार ने काँस्य पदक जीता -
भारत के जयंत तालुकदार को तुर्की के अंताल्या में संपन्न तीरंदाजी विश्व कप चरण तीन के अंतिम दिन व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

यहाँ मिली जानकारी के मुताबिक छठे वरीयता प्राप्त भारतीय ने इटली के 24वें नंबर के अमेडियो टोनेली को 106-101 से हराया। भारत ने टूर्नामेंट में एक रजत और दो काँस्य पदक जीते। भारत को पुरुषों की रिकर्व टीम स्पर्धा में रजत और महिलाओं की रिकर्व टीम स्पर्धा में काँस्य पदक मिला।

कपिल और रिमिल बुरुली ने शुरुआती राउंडों में गत विश्व चैम्पियन क्रमश: कोरिया के इम डोंग ह्युन और इटली की नतालिया वालीवा को शिकस्त दी थी लेकिन इन दोनों को क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी। कपिल को टोनेली ने 108-102 जबकि बुरुली को चीन की रुयु ओउयांग ने 109-104 से हराया।

मिश्रित युगल के नाकआउट में पहुँचने वाली राहुल बनर्जी और रीना कुमारी की जोड़ी ह्युन और जी ये क्वाक की शीर्ष वरीयता कोरियाई जोड़ी से 130-141 से हारने के बाद काँस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में रूस की जोड़ी से 140-147 से हार गई।