मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 6 फ़रवरी 2011 (20:36 IST)

डोपिंग के लिए बालों का परीक्षण

डोपिंग के लिए बालों का परीक्षण -
खून और मूत्र के नमूने के बाद अब खिलाड़ियों को डोपिंग परीक्षण के लिए जल्द ही बालों का नमूना भी उपलब्ध कराना पड़ेगा क्योंकि विश्व डोंपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) खिलाड़ियों के डोप स्तर की जाँच के लिए बालों का परीक्षण शुरू करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान के खेल चिकित्सा विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. अशोक आहूजा ने कहा कि वाडा प्रतिबंधित दवा सेवन का पता लगाने केलिए बालों के नमूने लेकर उनके परीक्षण करने पर विचार कर रही है। यह विशेष रूप से ‘क्लेनबुटेरोल’ नामक दवा की जाँच के लिए किया जाएगा, जो अभी प्रतिबंधित दवा है।

प्रतिबंधित दवा सेवन के दोषी सैकड़ों खिलाड़ियों की जाँच करने वाले आहूजा ने कहा इस दवा से माँसपेशियों को मजबूती मिलती है तथा बालों के परीक्षण से ही पता लग सकता है कि यह दवा जानबूझकर ली गयी या नहीं।

क्लेनबुटेरोल दवा के बारे में उन्होंने कहा कि क्लेनबुटेरोल स्टेरायड पशु चिकित्सक गर्भवती गायों को देते हैं ताकि स्वस्थ बच्चा हो। यह भेड़-बकरियों को भी दिया जाता है तथा यह पशुओं के उत्कृष्ट विकास के लिए बहुत कारगर दवा है। (भाषा)