बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 22 नवंबर 2009 (20:16 IST)

टेटे महाशक्ति चीन ने जीते सभी खिताब

टेटे महाशक्ति चीन ने जीते सभी खिताब -
महाशक्ति चीन ने 19वीं एशियाई टेबल-टेनिस चैंपियनशिप में सभी खिताबों पर कब्जा कर लिया। चीन ने पुरुष और महिला एकल, युगल, मिश्रित युगल तथा इससे पूर्व टीम चैंपियनशिप का खिताब भी जीता था।

मा लांग ने पुरुष एकल के फाइनल में हमवतन झांग जाईक को अदभुत खेल का प्रदर्शन करते हुए 4-2 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। विश्व में दूसरी वरीयता प्राप्त मा लांग ने एक बार तो 3-0 की बढ़त ले ली थी लेकिन बाद के दो गेम झांग जाईक ने जीतकर उनके दिल की धड़कन बढ़ा दी।

मा लांग ने 11-8, 11-2, 11-5, 12-14, 3-11, 11-5 से जीत दर्ज की। चीन ने पुरुषों के युगल मुकाबले में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मा लांग और जू झिन की जोड़ी ने वांग लिकिन ओर झांग जाइक की जोड़ी को 11-9, 11-6, 11-5, 11-8 से हराया।