बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: बैंकाक , शुक्रवार, 10 जून 2011 (18:38 IST)

क्वार्टर फाइनल में हारे साइना और कश्यप

क्वार्टर फाइनल में हारे साइना और कश्यप -
विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी भारत की साइना नेहवाल और राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता पी. कश्यप को थाईलैंड ओपन ग्रांप्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आज लगातार गेमों में हार का सामना करना पड़ा।

शीर्ष वरीय सायना को महिला एकल में सातवीं वरीयता प्राप्त और एशियाई चैंपियन चीन की जुईरई ली ने लगातार सेटों में 21-13, 21-12 से हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया जबकि पुरुष एकल में कश्यप को शीर्ष वरीय चीन के लांग चेन के हाथों 18-21, 5-21 से हार का सामना करना पड़ा।

साइना चीनी खिलाड़ी के समक्ष कोई चुनौती पेश नहीं कर पाईं और उन्होंने 30 मिनट में ही आत्मसमर्पण कर दिया। चौदहवीं वरीयता प्राप्त कश्यप ने हालांकि पहले गेम में चेन के खिलाफ जोरदार संघर्ष किया लेकिन वह अपनी हार को नहीं टाल सके। चेन ने दूसरा सेट आसानी जीतते हुए 43 मिनट में मैच निपटा दिया।

टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का दारोमदार अब युवा तुर्क सौरभ वर्मा के कंधों पर है जिन्हें क्वार्टर फाइनल में कोरिया के सुंग ह्वान पार्क से खेलना है। (वार्ता)