गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

कजाकस्तान जाएँगे मुक्केबाज

कजाकस्तान जाएँगे मुक्केबाज -
भारतीय मुक्केबाजों का बीस सदस्यीय दल 20 अप्रैल से 4 मई तक कजाकस्तान के प्रशिक्षण दौरे पर जाएगा। भारतीय दल में अखिल कुमार, दिनेश कुमार और जितेंद्र कुमार जैसे जाने-माने मुक्केबाज शामिल होंगे, लेकिन ओलिम्पिक काँस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्रसिंह समुचित प्रशिक्षण के अभाव में इस दल के साथ नहीं जा रहे हैं।

मुख्य प्रशिक्षक जीएस संधू ने बताया कि इस समय ये मुक्केबाज यहाँ के राष्ट्रीय खेल संस्थान में कड़ा प्रशिक्षण ले रहे हैं। इनके लिए 20 से 24 अप्रैल तक कजाकस्तान में भी एक प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ये मुक्केबाज 25 अप्रैल से शुरू होने वाली आमंत्रण मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शिरकत करेंगे। इस प्रतियोगिता में करीब 20 देशों के मुक्केबाज हिस्सा लेंगे।

संधू ने कहा कि इनमें से चुने गए छह मुक्केबाजों को तीन सप्ताह के विशेष प्रशिक्षण के लिए चेक गणराज्य भेजा जाएगा। यह सारी तैयारियाँ अगले साल होने वाले दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों को ध्यान में रखते हुए की जा रही हैं।