बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: अमेरिका , मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013 (00:45 IST)

ओबामा ने खेला टाइगर वुड्स के साथ गोल्फ

ओबामा ने खेला टाइगर वुड्स के साथ गोल्फ -
FILE
अमेरिका। गोल्फ के शौकीन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पहली बार विश्व के पूर्व नंबर एक गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ रविवार को यहां इस खेल का लुत्‍फ उठाया।

ओबामा और दुनिया के दूसरे नंबर के गोल्फर वुड्स ने कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय याट एंड गोल्फ क्लब में कुछ करीबी मित्रों के साथ गोल्फ खेला। 'गोल्फ डाइजेस्ट डॉट काम' के मुताबिक राष्ट्रपति ने वुड्स से कहा, आपको दोबारा खेलते देखकर अच्छा लग रहा है।

अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के एक महीने से भी कम समय में ओबामा ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से तीन दिन फलोरिडा में गोल्फ खेलने के लिए निकाले हैं जबकि उनकी पत्नी मिशेल और पुत्रियां मालिया तथा सेशा कोलोराडो में स्कीइंग का मजा ले रही हैं। राष्ट्रपति ने शनिवार को वुड्स के पूर्व कोच बक हरमन से कुछ टिप्स ली थीं।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने बताया कि ओबामा और वुड्स के साथ यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव रिजार्ट के मालिक जिम क्रेन ने भी गोल्फ पर हाथ आजमाए। हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया कि ओबामा ने कैसा खेल दिखाया।

हरमन के हवाले से 'गोल्फ डाइजेस्ट डॉट काम' ने बताया कि उन्होंने ओबामा और वुड्स को टी ऑफ से पहले कोर्स पर बातें करते देखा। राष्ट्रपति ने वुड्स को पिछले महीने फार्मस इश्योरेंस ओपन जीतने पर बधाई दी।

मीडिया को वुड्स और ओबामा के बीच खेले गए राउंड की कवरेज करने के लिए कोर्स में घुसने की अनुमति नहीं दी गई। ओबामा के पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों ने इस मामले में मीडिया को छूट दी थी। इस इनकार के बाद व्हाइट हाउस करेस्पोंडेट्स एसोसिएशन ने अपना विरोध भी दर्ज कराया।

राजनीति से दूर रहने वाले वुड्स अमेरिका के नंबर एक गोल्फर हैं और उन्होंने पिछले महीने ही अपना 75वां खिताब जीता था। वुड्स इस गोल्फ कोर्स से दक्षिण में स्थित ज्यूपिटर में रहते हैं। यहां से ज्यूपिटर पहुंचने में एक घंटे का समय लगता है।

वुड्स की निजी जिंदगी में 2009 में उस समय भूचाल आ गया था जब उनका कई महिलाओं के साथ विवाहेत्तर संबंधों का खुलासा हुआ था। इसके बाद उनकी पत्नी ने उनसे तलाक ले लिया। वुड्स इन दिनों अपनी छवि को सुधारने में लगे हुए हैं।

अपने पूर्ववर्तियों की तरह ओबामा भी ओवल ऑफिस के दबाव से छुटकारा पाने के लिए गोल्फ का सहारा लेते हैं। बतौर राष्ट्रपति उन्होंने 100 राउंड खेले हैं और वे अपने करीबी दोस्तों के साथ गोल्फ खेलना पसंद करते हैं। (भाषा)