गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: सिडनी , गुरुवार, 12 अगस्त 2010 (23:34 IST)

ऑस्ट्रेलिया को भारत की मेजबानी पर संदेह

ऑस्ट्रेलिया को भारत की मेजबानी पर संदेह -
ऑस्ट्रेलियाई ओलिम्पिक समिति (एओसी) के अध्यक्ष ॉन कोटेस ने नई दिल्ली में होने वाले 19वें राष्ट्रमंडल खेलों की सफलता पर संदेह जाहिर करते हुए कहा है कि भविष्य में भारत को कोई भी बड़ी मेजबानी देने का फैसला इन खेलों पर निर्भर करेगा।

कोटेस ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भविष्य में किसी भी खेल के लिए भारत की दावेदारी राष्ट्रमंडल खेलों की सफलता पर निर्भर करेगी। बुनियादी सुविधाओं की समस्या और सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रही चिंताएँ भविष्य में ओलिम्पिक जैसे खेलों के लिए भारत की दावेदारी कमजोर करेगी।

उन्होंने कहा कि आईओसी उन्हीं स्थानों को ओलिम्पिक की मेजबानी के लिए प्राथमिकता देगी, जहाँ बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था खेलों से कम से कम साल भर पहले पूरी हो चुकी हो और उन स्थानों पर टेस्ट इवेंट आयोजित हो चुकी हो।

कोटेस ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के इस बयान का भी मजाक उड़ाया कि ओलिम्पिक की दावेदारी मजबूत करने के लिए उन पर इस समय खेल परिसरों का काम पूरा करने का दवाब है।

इससे पहले न्यूजीलैंड ओलिम्पिक समिति के अध्यक्ष माइक स्टेनले ने कहा था कि दिल्ली कुछ स्टेडियमों में कमियाँ हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस मुद्दे पर आश्वासन देने के लिए भारत पर दबाव डाल रहा है। वेलिंग्टन से गुरुवार को प्रकाशित पत्र में कहा गया है कि न्यूजीलैंड इन खेलों के दौरान आतंकवादी हमलों को लेकर भी आशंकित है।

हालाँकि अधिकारियों के दावों से परे ऑस्ट्रेलिया की स्टार स्क्वॉश खिलाडी मिशेल मार्टिन ने कहा है कि वह दिल्ली में सुरक्षा हालात को लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि तमाम तरह की खबरें देखने और सुनने को मिलती हैं लेकिन आपको फैसला अपने हिसाब से करना होता है। (वार्ता)