शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 1 सितम्बर 2009 (18:21 IST)

एशिया की चोटी की टीमों के साथ खेलने का लक्ष्य

एशिया की चोटी की टीमों के साथ खेलने का लक्ष्य -
लगातार दूसरी बार नेहरू कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप जीतने वाली भारतीय फुटबॉल टीम के प्रशिक्षक बॉब हॉटन और कप्तान वाइचुंग भूटिया का लक्ष्य एशिया की चोटी की टीमों के साथ खेलने का है ताकि वर्ष 2011 एएफसी एशिया कप के लिए तैयारी बेहतर तरीके से हो सके।

फाइनल में सीरिया को हराकर नेहरू अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिताब पर कब्जा बरकरार रखने वाली भारतीय टीम के विदेशी प्रशिक्षक हॉटन कहा कि इस जीत से निश्चित रूप से उनके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है, इसलिए बेहतर तैयारी के लिए वह अपनी टीम को चीन, उज्बेकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और ओमान जैसी टीमों के खिलाफ परखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि हमने नेहरू कप के फाइनल में सीरिया जैसी अच्छी टीम को हराया है। एशियाई वरीयता क्रम में उसका दसवाँ स्थान है। अब हमारा अगला लक्ष्य वर्ष 2011 में दोहा में आयोजित होने वाले एएफसी एशियन कप में बेहतर प्रदर्शन करने का है। उन्होंने भारतीय गोल रक्षक सुब्रतो पाल की काफी तारीफ की और कहा कि उसका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार रहा।

कप्तान वाइचुंग भूटिया ने कहा कि अगर उनकी टीम 'डेड बॉल' की परिस्थिति में बेहतर करती है तो एशिया की चोटी की टीमों को भारत को हरा पाना काफी कठिन होगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2011 एएफसी एशियन कप में बेहतर प्रदर्शन करने का होगा।