गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

ओलिंपिक के लिए भारत-म्यांमार भिड़ंत

ओलिंपिक के लिए भारत-म्यांमार भिड़ंत -
म्यांमार के खिलाफ घरेलू जमीन पर मिली जीत से उत्साहित भारतीय फुटबॉल टीम बुधवार को यांगून में मेजबान टीम के खिलाफ प्री ओलिंपिक क्वालीफायर मुकाबले में जीत के लक्ष्य के साथ उतरेगी।

भारतीय टीम ने गत 23 फरवरी को पुणे के बालेवाडी खेल परिसर में हुए मुकाबले में म्यांमार को 2-1 से शिकस्त दी थी। प्रमुख कोच डेसमंड बुलपिन के मार्गदर्शन में टीम म्यांमार को उसी की जमीन पर पटखनी देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

टीम इंडिया सोमवार को म्यांमार के लिए रवाना हुई थी और आज उसने यांगून में यूथ ट्रेनिंग सेंटर पर जमकर अभ्यास किया। चोट से जूझ रहे अरिंदम भट्टाचार्य, निर्मल छेत्री और मोहनराज टीम के साथ नहीं गए हैं और उनके स्थान पर ईस्ट बंगाल के लेफ्ट विंगर रोबिन सिंह और वीवा केरल के स्ट्राइकर सी एस सबीथ को शामिल किया गया है। (वार्ता)