मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन नौ हजार से ऊपर

सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन नौ हजार से ऊपर -
विश्व के शेयर बाजारों में तेजी से जोखिम की चिंता कम होने से देश के शेयर बाजारों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन ऊँची उड़ान भरी। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 253 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 78 अंक की ऊँचाई पर बंद हुए।

अमेरिका के शेयर बाजारों में कल उठापटक वाले कारोबार में हल्की तेजी दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई शून्य दशमलव छह प्रतिशत ऊँचा बंद हुआ। ऑस्ट्रेलिया का बाजार डेढ़ प्रतिशत मजबूत था। यूरोप के शेयर बाजार भी ऊँचे थे।

चालू माह के लिए वायदा एवं विकल्प कारोबार का कल अंतिम दिन है। इसे देखते हुए शॉर्ट कवरिंग का भी समर्थन मिला। सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स कल के 9004.08 अंक की तुलना में 9077.65 अंक पर मजबूत खुला और इसकी तुलना में मामूली गिरकर 9053.80 अंक तक गिरा और ऊँचे में 9270.75 अंक तक चढ़ने के बाद कुल 253.39 अंक अर्थात 2.81 प्रतिशत की छलांग से 9257.47 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी पहले के 2771.35 अंक की तुलना में 2771.10 अंक पर मामूली नीचा खुलने के बाद ऊँचे में 2855.40 तथा नीचे 2765.60 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 2.82 प्रतिशत अर्थात 78.15 अंक की बढ़त से 2849.50 अंक पर पहुँच गया।

बीएसई के अन्य वर्गों के सूचकांकों में मिडकैप और स्मालकैप क्रमशः 1.64 तथा 1.18 प्रतिशत ऊँचे बंद हुए। रियलिटी में 6.32 प्रतिशत, धातु में 4.44 और बैंकेक्स में 3.79 प्रतिशत की बढ़त रही। अन्य सभी वर्गों के सूचकांकों में भी बढ़त रही। निफ्टी के मिडकैप में 2.05 तथा जूनियर में 2.42 प्रतिशत की तेजी आई।

बीएसई में 2530 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इनमें से 55.45 प्रतिशत अर्थात 1403 कंपनियों के शेयर बढ़े, जबकि 40.51 प्रतिशत अथवा 1025 में नुकसान रहा। मात्र 102 कंपनियों के शेयरों में स्थिरता थी। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 27 फायदे और तीन के शेयर नुकसान में रहे।

सेंसेक्स की फायदे वाली सूची में सर्वाधिक बढ़त के साथ रैनबैक्सी लैबोरेट्रीज का शेयर 7.56 प्रतिशत अर्थात 15 रुपए के फायदे से 213.50 रुपए पर पहुँच गया। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ने 408.35 रुपए पर 7.08 प्रतिशत अर्थात 27 रुपए की छलांग लगाई। रियलिटी वर्ग की अग्रणी डीएलएफ के शेयर में 5.20 प्रतिशत अर्थात 33.20 रुपए का फायदा हुआ और यह 177.70 रुपए पर पहुँच गया।

एलएंडटी, टाटा मोटर्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, ओएनजीसी, रिलायंस इन्फ्रा, आईटीसी लिमिटेड, इन्फोसिस टेक्नोलॉजीस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, जयप्रकाश एसोसिएट्स, एसीसी लिमिटेड, एसबीआई और टाटा पॉवर के शेयर सेंसेक्स के फायदे वाली पहली बीस कंपनियों के रहे।

देश की अग्रणी यात्री कार कंपनी मारुति उद्योग लिमिटेड, जिसने कल अपने कई मॉडलों के दामों में दस हजार रुपए तक की वृद्धि की थी, सेंसक्स में सर्वाधिक गिरावट वाला शेयर रहा। इसमें 3.15 प्रतिशत का नुकसान हुआ और यह 16.95 रुपए गिरकर 520.50 रुपए रह गया। आरकॉम और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज सेंसेक्स के अन्य नुकसान वाले शेयर थे।