शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 7 जून 2011 (18:30 IST)

सेंसेक्स में 75 अंक का सुधार

सेंसेक्स में 75 अंक का सुधार -
वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के रुख के बीच कारोबार के अंतिम पहर में आरआईएल और इंफोसिस जैसे शेयरों में लिवाली बढ़ने से बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 75 अंक सुधर कर बंद हुआ।

पिछले सत्र में 44 अंक मजबूत रहने वाला सेंसेक्स मंगलवार को 75.51 अंक की बढ़त के साथ 18,495.62 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 18,355.30 अंक के निचले स्तर पर आया। एक समय यह 18,545.95 अंक के दिन के उच्च स्तर को छू गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.10 अंक मजबूत होकर 5,556.25 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि कच्चे तेल और अन्य जिंसों की कीमतों में नरमी से मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका घटी है। ओपेक सदस्य देशों द्वारा कल होने वाली बैठक में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाए जाने का निर्णय किए जाने की उम्मीद में जुलाई डिलीवरी के लिए ब्रेंट नार्थ सी क्रूड का भाव आज 41 सेंट टूटकर 114.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रुख एवं यूरोपीय बाजारों के बढ़त के साथ खुलने से घरेलू शेयर बाजारों में अंतिम पहर लिवाली बढ़ गई। सेंसेक्स में करीब 21 प्रतिशत भारांश रखने वाली आरआईएल और इंफोसिस का शेयर क्रमश: 1.93 प्रतिशत और 1.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। (भाषा)