गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 6 जुलाई 2010 (18:54 IST)

सेंसेक्स में 173 अंक का सुधार

सेंसेक्स में 173 अंक का सुधार -
PTI
FILE
वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूती और मानसून की प्रगति से चुनिंदा शेयरों में लिवाली समर्थन से घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन से जारी गिरावट मंगलवार को थम गई और बीएसई सेंसेक्स 173.04 अंक चढ़कर 17614.48 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 53.15 अंक की बढ़त के साथ 5289.05 अंक पर बंद हुआ। इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और आरआईएल जैसे दिग्गज शेयरों में जबरदस्त लिवाली से निफ्टी एक समय 5297.45 अंक को छू गया था।

इधर बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। अन्य एशियाई बाजारों में उछाल की खबर और यूरोपीय बाजारों के मजबूती के साथ खुलने से घरेलू बाजार में कारोबारी धारणा मजबूत रही।

जहाँ हांगकांग का सूचकांक 1.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ, वहीं शंघाई एवं टोक्यो के सूचकांक में क्रमश: 1.92 प्रतिशत और 0.77 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया।

देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून पहुंचने से बेहतर फसल की उम्मीद पैदा हुई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की क्रय क्षमता बढ़ने की संभावना है। इससे टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों का सूचकांक 1.77 प्रतिशत चढ़कर 4806.94 अंक पर पहुँच गया। (भाषा)