शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
  6. सेंसेक्स में 118 अंक की गिरावट
Written By वार्ता

सेंसेक्स में 118 अंक की गिरावट

Share market today | सेंसेक्स में 118 अंक की गिरावट
FILE
मुनाफा वसूली और बाजार में पैसा लगाने को लेकर निवेशकों के सतर्कता बरतने के कारण उथल-पुथल भरे कारोबार के बीच सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 118 अंक घटकर 17101.54 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42 अंक गिरकर 5108.90 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के सीजी टेक और आईटी को छोड़कर सभी वर्ग गिरावट में रहे। सेंसेक्स ने 17106.74 अंकों पर कमोबेश स्थिर शुरुआत की। बीच कारोबार में यह 17176.62 अंक के स्तर तक उठने और 16943.01 अंक के स्तर तक गिरने के बाद आखिर में 118.40 अंक अर्थात 0.69 प्रतिशत घटकर 16983.14 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में यह 17101.54 अंक पर रहा था।

निफ्टी भी 5108.85 अंक पर स्थिर खुलने के बाद बीच कारोबार में 55131.30 अंक के उच्चतम और 5051.55 अंक के न्यूनतम स्तर तक जाने के बाद आखिर में पिछले कारोबारी सत्र के 5108.90 अंको की तुलना में 42.20 अंक यानी 0.83प्रतिशत घटकर 5066.70 अंक पर बंद हुआ।