गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सेंसेक्स ने लगाया तिहरा शतक

बीएसई और एनएसई नई ऊँचाई पर

सेंसेक्स ने लगाया तिहरा शतक -
जापान को छोड़कर एशिया के अन्य प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी के साथ ही यहाँ बैंकिंग, इंजीनियरिंग, धातु और आइल एंड गैस कंपनियों के शेयरों को मिले समर्थन से बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने शुक्रवार को जोरदार छलाँग लगाई।

सेंसेक्स तेजी के तिहरे शतक के सहारे 20686.89 अंक और निफ्टी 96 अंक की बढ़त से 6274.30 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुए।

वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने बैंक प्रमुखों के साथ बैठक में ब्याज दरों में आधा प्रतिशत कमी की इच्छा जताई है। इन समाचारों से बीएसई का बैंकिग वर्ग का सूचकांक 234.58 अंक अर्थात 2.01 अंक की छलाँग के साथ 11670.48 अंक पर पहुँच गया।

बाजार सूत्रों के अनुसार ब्याज दर में कमी की उम्मीद, विदेशी निवेशकों का रुझान बना रहने की संभावनाओं ने भी शेयर बाजारों की तेजी में सहयोग दिया।

एशिया के बाजारों में जापान का निक्केई डॉलर के मुकाबले येन के मजबूत होने, कच्चे तेल की रिकॉर्ड कीमतों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मंदी की चिंता में 4.03 प्रतिशत टूटकर 17 माह के न्यूनतम 14691.41 अंक पर बंद हुआ। एशिया के अन्य प्रमुख शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही।

सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में कल के 20345.20 अंक की तुलना में 20367.94 अंक पर मजबूत खुला और फिर इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कारोबार के दौरान ऊँचे में 20762.80 अंक का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद यह कुछ फिसला और 341.69 अंक अर्थात 1.68 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 20686.89 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। दो जनवरी को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 20529.48 अंक का रिकॉर्ड बनाया था।

सेंसेक्स की तेजी के बावजूद निवेशकों का रुझान लघु कंपनियों की तरफ कम दिखा और इसमें 12.60 अंक की गिरावट रही। मिडकैप 56.19 अंक ऊँचा रहा।

बीएसई के अन्य सूचकांकों में इंजीनियरिंग 499.04 अंक, धातु 299.34 अंक, आइल एंड गैस गैस 314.78 और रियलिटी 39.47 अंक ऊपर रहे। रुपए की मजबूती और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंता से आईटी सूचकांक में 44.49 अंक का नुकसान रहा। निफ्टी 95.75 अंक अर्थात 1.55 प्रतिशत बढ़कर 6274.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में 342 अंक की तेजी के बावजूद इसकी गणना में शामिल 30 कंपनियों में से 14 के शेयर नीचे आए। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों टीसीएस, इन्फोसिस टेक्नोलॉजीस और सत्यम कम्प्यूटर के शेयर नुकसान वाले पहले दस शेयरों में थे। सोलह कंपनियों के शेयर फायदे में रहे।

बीएसई में कुल 2922 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें 1485 लाभ, 1415 नुकसान और 22 में स्थिरता रही।

सेंसेक्स के फायदे वाले पहले दस शेयरों में सर्वाधिक बढ़त आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 4.67 प्रतिशत अर्थात 57.35 रुपए रही और इसका शेयर 1285.35 रुपए पर बंद हुआ। इंजीनियरिंग वर्ग की अग्रणी एलएंडटी के शेयर में 4244.40 रुपए पर 4.50 प्रतिशत अर्थात 182.80 रुपए बढ़ गए।

हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, रिलायंस कम्युनिकेशंस, हिंडाल्को, ओएनजीसी, रिलायंस एनर्जी, आईटीसी, डीएलफ लिमिटेड और एचडीएफसी के शेयर सेंसेक्स के फायदे वाले पहले दस शेयरों में शामिल थे।

नुकसान वाली श्रेणी में ऊर्जा क्षेत्र की एनटीपीसी का शेयर 1.79 प्रतिशत अर्थात 4.95 रुपए के नुकसान से 271.75 रुपए रह गया। आईटी क्षेत्र की अग्रणी टीसीएस का शेयर 1.27 प्रतिशत अर्थात 12.90 रुपए और इसी वर्ग की दूसरी बड़ी इन्फोसिस टेक के शेयर में 1694.80 रुपए पर 18.20 रुपए अर्थात 1.06 प्रतिशत का नुकसान हुआ।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, सिप्ला लिमिटेड, अम्बुजा सीमेंट, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, सत्यम कम्प्यूटर और एसीसी घाटे वाले पहले दस शेयरों में रहे।