गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सेंसेक्स ने तिहरा शतक लगाया

सेंसेक्स ने तिहरा शतक लगाया -
बैंकेक्स, धातु, सूचना प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग क्षेत्र के शेयरों को मिले जोरदार समर्थन से देश के शेयर बाजारों ने लंबी छलाँग और नई ऊँचाई का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रखा।

बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 378.01 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 114.20 अंक की बढ़त से नए स्तर पर पहुँच गए।

कारोबारियों का कहना है कि देश की मजबूत अर्थव्यवस्था को लेकर विदेशी संस्थान बाजार पर पूरी तरह से हावी हैं। हालाँकि एशियाई शेयर बाजारों से विशेष उत्साहवर्द्धक समाचार नहीं थे, किंतु यहाँ चौतरफा लिवाली से शेयर बाजारों में तेजी की लहर बरकरार रही।

सेंसेक्स कारोबार के शुरू में कल के 18280.24 अंक की तुलना में करीब 200 अंक ऊपर 18473.43 अंक पर खुला और करीब सवा दो सौ अंक और चढ़ने के बाद 18703.67 अंक तक जाने के बाद समाप्ति पर कुल 378.01 अंक अर्थात 2.07 प्रतिशत बढ़कर 18658.25 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। कारोबार में सेंसेक्स नीचे में 18436.99 अंक तक लुढ़का।

एनएसई का निफ्टी 5454.70 की ऊँचाई को छूने के बाद समाप्ति पर गत दिवस के 5327.25 अंक के मुकाबले 114.20 अंक अर्थात 2.14 प्रतिशत बढ़कर 5441.25 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में क्रमश: 85.66 तथा 45.99 अंक की बढ़त रही। कैपीटल गुड्स के सूचकांक ने 696.91 अंक की भारी बढ़त पाई। धातु 362.59 अंक, बैंकेक्स 149.78 अंक बढ़े। रियलटी में 194.38 अंक का इजाफा हुआ।

सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक इस क्षेत्र की कंपनियों के दूसरी तिमाही के अच्छे परिणामों की उम्मीद में 158.82 अंक ऊपर रहा। आईटी वर्ग की दूसरी बड़ी कंपनी इन्फोसिस गुरुवार को दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित करेगी।