शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सेंसेक्स दस हजार अंक के कर‍ीब

सेंसेक्स 145, निफ्टी 61 अंक चढ़ा

सेंसेक्स दस हजार अंक के कर‍ीब -
देश के शेयर बाजारों में चौतरफा लिवाली का जोर रहने से मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में तेजी का सिलसिला जारी रहा।

बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स कारोबार के दौरान दस हजार अंक से ऊपर निकलने के बाद समाप्ति पर 144.59 अंक की बढ़त से 9976.98 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 60.55 अंक की छलाँग के साथ 3041.75 अंक पर पहुँच गया।

कारोबारियों के अनुसार इस माह के शुरू से ही विदेशी संस्थागत निवेशक सक्रिय नजर आ रहे हैं। एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख होने के बावजूद कंज्यूमर ड्यूरेबल (पीएसयू) ऑइल ऐंड गैस तथा आईटी कंपनियों के शेयरों को समर्थन मिला, जिससे बाजार अपनी बढ़त को लगभग बनाए रखने में सफल हुआ।

हालाँकि सत्र की शुरुआत में बाजार सोमवार के 9832.39 अंक की तुलना में 9794.48 अंक पर नीचा खुला और दोपहर के कारोबार तक यह कमजोर ही दिखा। इस दौरान सेंसेक्स नीचे में 9790.31 अंक तक गिरा। इसके बाद अच्छी लिवाली का समर्थन मिलने से सेंसेक्स ने छलाँग लगाई और 10009.21 अंक तक चढ़ने के बाद समाप्ति पर कुल 144.59 अंक अर्थात 1.47 प्रतिशत लाभ से 9976.98 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी भी सेंसेक्स की चाल पर रहा। शुरू में यह पहले के 2981.20 अंक की तुलना में 2983.60 अंक पर नीचा खुला और 2963.30 अंक तक लुढ़कने के बाद ऊपर 3052.55 अंक तक चढ़ा और समाप्ति पर कुल 60.55 अंक अर्थात 2.03 प्रतिशत बढ़कर 3041.75 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के अन्य सूचकांकों में मिडकैप ढाई प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 3.21 प्रतिशत ऊपर बंद हुए। इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल सूचकांक में 7.44 प्रतिशत अर्थात 135.97 अंक की बढ़त दर्ज की गई। पीएसयू 245.56 अंक अर्थात 5.03 प्रतिशत ऊँचा रहा। ऑइल ऐंड गेस 209.25 अंक अथवा 3.30 प्रतिशत बढ़ गया। आईटी सूचकांक 2.38 प्रतिशत और रीयलटी 2.34 प्रतिशत ऊपर रहे। एनएसई का मिडकैप 2.05 प्रतिशत और जूनियर 2.38 प्रतिशत बढे़।

बीएसई में कारोबार के दौरान कुल 2580 कंपनियों के शेयरों में लेन देन हुआ। इसमें से 72.48 प्रतिशत अर्थात 1870 में लाभ तथा 25.04 प्रतिशत अर्थात 646 में नुकसान रहा। मात्र 64 कंपनियों के शेयर टिके रहे। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में बीस फायदे में, नौ नुकसान पर और एक में स्थिरता थी।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.1 प्रतिशत नीचे आया, जबकि हांगकांग के हैंगसैंग में 0.6 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.54 प्रतिशत की बढ़त रही।

सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़त ओएनजीसी के शेयर में 6.07 प्रतिशत रही। कंपनी का शेयर 40.85 रुपए बढ़कर 713.75 रुपए पर पहुँच गया। आवास ऋण पर ब्याज दरों में कमी किए जाने से सीमेंट कंपनियों के शेयर आज दूसरे दिन भी चमके। ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर 4.59 प्रतिशत और एसीसी का 4.34 प्रतिशत ऊँचा रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1386.80 रुपए पर 48.75 रुपए अर्थात 3.64 प्रतिशत का लाभ हुआ।

टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी लिमिटेड, एसबीआई, रैनबैक्सी लैबोरेट्रीज, टीसीएस लिमिटेड, इन्फोसिस टेक्‍नोलॉजीस, विप्रो लिमिटेड, भेल, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, आईटीसी लिमिटेड, टाटा पावर, जयप्रकाश एसोसिएट्स, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और सत्यम कंप्यूटर सेंसेक्स के फायदे वाले अन्य शेयर थे।

सेंसेक्स के नुकसान वाली श्रेणी में सर्वाधिक गिरावट स्टरलाईट इंडस्ट्रीज में 7.07 प्रतिशत रही। कंपनी का शेयर पौने बाईस रुपए गिरकर 285.95 रुपए रह गया। एचडीएफसी के शेयर में 1545.40 रुपए पर 4.13 प्रतिशत अर्थात 66.55 रुपए का नुकसान हुआ। रिलायंस इन्फ्रा, रिलायंस कम्युनीकेशंस, डीएलएफ, एलऐंडटी, टाटा स्टील, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और मारुति सुजूकी शेयर भी नुकसान में रहे।