गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 16 फ़रवरी 2011 (21:23 IST)

सेंसेक्स 27 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 27 अंक चढ़ा -
शेयर बाजार में बुधवार को चौथे दिन तेजी जारी रही और टाटा स्टील के बेहतर तिमाही नतीजों के बीच फंडों और खुदरा निवेशकों की लिवाली के बल पर बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 27 अंक मजबूत हुआ।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 18358.84 और 18216.12 अंक के दायरे में घूमने के बाद सेंसेक्स 27.10 अंक की मामूली बढ़त लेकर 18300.90 अंक पर बंद हुआ। लिवाली मुख्यतौर पर धतु, आवास और टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों तक सीमित रही। चार दिन में सेंसेक्स करीब 839 अंक मजबूत हो चुका है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.70 अंक की बढ़त के साथ 5418.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 5504.80 और 5460.35 अंक के दायरे में घूमता रहा।

इस बीच, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि मुद्रास्फीति मार्च के अंत तक घटकर 7 प्रतिशत के स्तर पर आ जाएगी और सरकार आर्थिक वृद्धि को बनाए रखते हुए स्थिति से निपटने की कोशिश कर रही है। सिंह ने 2011-12 के बजट में और सुधार किए जाने का भी संकेत दिया।

प्रधानमंत्री के बयान का भी बाजार की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा। ब्रोकरों ने कहा कि पिछले कुछ सत्रों में विदेशी निवेशकों के सतत लिवाल बने रहने की रिपोर्टों और टाटा स्टील के मजबूत तिमाही नतीजों से बाजार की धारणा मजबूत बनी रही। इसके अलावा, यूरोपीय बाजारों के मजबूती के साथ खुलने का भी धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा।

सत्र के दौरान रीयल्टी और धातु शेयर आकषर्ण का केन्द्र रहे जिससे सेंसेक्स को तेजी बरकरार रखने में मदद मिली। रीयल्टी शेयरों में युनिटेक 9.30 प्रतिशत, आकृति सिटी 8.70 प्रतिशत, पार्श्वनाथ डेवलपर्स 6.75 प्रतिशत, महिन्द्रा लाइफ 2.83 प्रतिशत और आर्बिड कार्प 2.27 प्रतिशत मजबूत हुआ।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 14 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ, जबकि 16 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। लाभ दर्ज करने वाले शेयरों में जेपी एसोसिएट्स 6.67 प्रतिशत, विप्रो 3.03 प्रतिशत, टाटा पावर 1.74 प्रतिशत, एल एंड टी 1.51 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 0.99 प्रतिशत और एसबीआई 0.90 प्रतिशत मजबूत हुआ।

हालाँकि, एचडीएफसी 2.53 प्रतिशत, आरकाम 1.72 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 1.55 प्रतिशत, हीरो होंडा 1.41 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.18 प्रतिशत, सिप्ला 1.05 प्रतिशत, भेल 0.97 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 0.69 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। (भाषा)