शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
  6. शेयर बाजार में भारी गिरावट
Written By WD

शेयर बाजार में भारी गिरावट

Share Market Today | शेयर बाजार में भारी गिरावट
अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को हुई जबरदस्त गिरावट का असर आज लगभग सभी एशियाई बाजारों में देखने को मिला। भारतीय बाजार भी इससे अछूते नहीं रहे और यहाँ भी कारोबार की शुरुआत से भारी गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स कुल 401 अंकों की गिरावट के बाद 13769 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 123 अंक गिरने के बाद 4079 के स्तर पर बंद हुआ।

आम बजट के बाद भारतीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट हुई थी, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि निचले स्तरों पर खरीदारी से बाजार में रिकवरी होगी, लेकिन कमजोर वैश्विक रुझानों के काण शेयर बाजार को करारा झटका लगा और वह निवेशकों का भरोसा जीतने में विफल रहा।

आज के बाजार में यूनीटेक के शेयर 10.58 प्रतिशत तक नीचे आ गए। यूनीटेक, सुजलोन, टाटा स्टील, एचसीएल, रिलायंस कैपिटल, टॉप लूजर्स रहे, जबकि बीपीसीएल, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, मारुति सुजुकी, हीरो होन्डा के शेयरों में आज सबसे ज्यादा बढ़त रही।