शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2012 (18:37 IST)

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 173 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 173 अंक चढ़ा -
FILE
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में में कटौती की उम्मीद में शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार चौथे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 173 अंक चढ़ गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 173.11 अंक या 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17604.96 अंक पर पहुंच गया। इससे पिछले तीन सत्रों में में सेंसेक्स 568 अंक चढ़ा था। इसी के अनुरूप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.95 अंक या 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5325.85 अंक पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसे बड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। ब्रोकरों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में बाजार का मूड अच्छा रहा। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा भारांश रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 837.75 रुपए पर पहुंच गया। इन्फोसिस के शेयर में 0.96 प्रतिशत का उछाल आया और यह 2,779.95 रुपये पर बंद हुआ।

विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में सबसे ज्यादा 2.15 प्रतिशत की बढ़त रियल्टी में रही। स्वास्थ्य वर्ग का सूचकांक 1.69 प्रतिशत मजबूत रहा। (भाषा)