शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

शेयर बाजार में तेजी जारी, 102 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में तेजी जारी, 102 अंक चढ़ा -
FILE
एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बीच जमीन जायदाद और पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों के में संस्थागत निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजारों में तेजी जारी रही और बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 102 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 102.35 अंक मजबूत होकर 17,707.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह दिन के उच्च स्तर 17,829.72 अंक को छू गया था। पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 843 अंक मजबूत हो चुका है।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.80 अंक मजबूत होकर 5,361.65 अंक पर बंद हुआ।

रीयल्टी शेयरों में डीएलएफ 2 प्रतिशत, डीबी रीयल्टी 12.03 प्रतिशत, यूनिटेक 13.08 प्रतिशत और एचडीआईएल 4.34 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि पिछले दिनों अमेरिका में उत्साजनक रोजगार के आंकड़े आने के बाद आज अन्य एशियाई बाजारों से सकारात्मक रुख मिलने और एफआईआई की सतत लिवाली से बाजार की धारणा मजबूत रही।

हालांकि चुनिंदा शेयरों में मुनाफा वसूली देखने को मिली जिससे शुरुआती तेज बढ़त कायम न रह सकी। (भाषा)