शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शेयर बाजार में तेजी का जादू

सेसेंक्स दस हजार के पार, निफ्टी ने भी पकड़ी रफ्तार

शेयर बाजार में तेजी का जादू -
रियलिटी, धातु, बैकिंग, आईटी, और तेल एंव गैस शेयरों में आई तेजी के अलावा विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की चौतरफा लिवाली तथा विदेशों से मिले सकारात्मक संकेत के बीच आज घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल आया और बंबई स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 10 हजार और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी तीन हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।

सेंसेक्स 205.26 अंकों की मजबूती पर खुला और सत्र के दौरान 10432.31 अंक ऊँचे और 10107.25 अंक नीचे जाते हुए 446.84 अंको की बढ़त के साथ 10348.83 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी हालाँकि स्थिर खुला लेकिन बाद में इसने भी रफ्तार पकड़ी और यह कल के 3060.35 अंक के मुकाबले 150.70 अंको की बढ़त दर्ज करते हुए 3211.05 अंक पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कुछ और कटौती की उम्मीद, स्टील और सीमेंट जैसे बुनियादी क्षेत्रों में माँग बढ़नें की खबरों तथा विदेशी बाजारों की तेजी ने भी घरेलू बाजार को मजबूत आधार दिया।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था मे सुधार के संकेतों तथा लंदन में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक मंदी से निबटने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के खजाने को बढ़ाकर 750 अरब डॉलर करने और वैश्विक वित्तीय बाजारों के नियमन और निगरानी के लिए कुछ साझा ठोस उपायों की घोषणा की उम्मीद से एशियाई और यूरोपीय बाजारों में रौनक रही।

हांगकांग का हैंगसेंग 7.4 प्रतिशत, जापान का निक्केई 4.4 प्रतिशत, चीन का शंधाई कंपोजिट 0.72 प्रतिशत तेज रहे। अमेरिका का डाउजोंस दो प्रतिशत, एसएंडपी 1.7 प्रतिशत तथा नासडाक 1.5 प्रतिशत तथा ब्रिटेन का एफ्टीएसई 1.6 प्रतिशत उठा।

सेसेंक्स के मिडकैप में 113.62 अंकों की तथा स्मॉलकैप में 97.05 अंको की बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स के कुल 2010 शेयर मुनाफे में रहे और 535 घाटे में जबकि 69 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

रियलिटी क्षेत्र के शेयर 9.13 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा मुनाफे में रहे। धातु और तेल एंव गैस के शेयर सूचकांकों में भी क्रमश 6.85 प्रतिशत और 5.73 प्रतिशत की बढोतरी रही। इसके अलावा कंज्यूर गुड्स 5.32 प्रतिशत, बैंकिंग 4.79 प्रतिशत, पीएसयू 4.45 प्रतिशत, टेक्नोलॉजी 4.23 प्रतिशत, आईटी 4.10 प्रतिशत, कंज्यूमर डूयरे बल्स 3.21 प्रतिशत,.ऑटो 2.76 प्रतिशत, एचसी 1.75 प्रतिशत फायदे में रहे।