बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012 (17:20 IST)

शेयर बाजार में तेजी, 285 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में तेजी, 285 अंक चढ़ा -
FILE
शेयर बाजार में पिछले चार दिन से जारी गिरावट मंगलवर को थम गई। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 285 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सूचकांक 285.37 अंक यानी 1.64 प्रतिशत तेजी के साथ 17,731.12 अंक पर बंद हुआ। पिछले चार कारोबारी सत्र में इसमें 977 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 94.30 अंक यानी 1.79 प्रतिशत तेजी के साथ 5,375.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार कच्चे तेल की कीमत में नरमी से वैश्विक आर्थिक पुनरुद्धार को लेकर उम्मीद से बाजार में तेजी आई।

रिफाइनरी, वित्त तथा रीयल्टी तथा पूंजीगत सामान बनाने वाली ब्याज दर से संबद्ध शेयरों में तेजी देखी गई।

तेल की कीमतों में नरमी के कारण एशियाई क्षेत्र में मजबूत रुख तथा यूरोप में अच्छी शुरुआत के साथ अमेरिका से सकारात्मक आंकड़ों की खबर से कारोबारी धारणा को बल मिला। सेंसेक्स में सबसे अधिक भारांश रखने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 796.05 रुपए, ओएनजीसी 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 283.5 रुपए तथा गेल इंडिया 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 374.05 रुपए पर रहा।

बैंकों के मामले में बैंक ऑफ इंडिया 4.92 प्रतिशत, केनरा (8.77 प्रतिशत), येस बैंक 9.14 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 3.29 प्रतिशत तथा आईसीआईसीआई बैंक 2.69 प्रतिशत मजबूत हुआ।

इसके अलावा रीयल्टी क्षेत्र का सूचकांक 5.91 प्रतिशत मजबूत होकर 1,934.37 पर रहा। पूंजीगत सामान बनाने वाले क्षेत्र का सूचकांक भी 4.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,595 रहा। (भाषा)