गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शेयर बाजार में तीसरे दिन भी गिरावट

सेंसेक्स 63 और निफ्टी 22 अंक गिरा

शेयर बाजार में तीसरे दिन भी गिरावट -
विदेशी संस्थागत निवेशकों की बेरुखी, घरेलू संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक स्तर पर मंदी गहराने के संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट रही।

मुंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का सूचकांक 63.25 अंक अर्थात 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 8891.61 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22 अंक अर्थात 0.79 फीसदी गिरते हुए 2763.65 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स कल के मुकाबले 10 अंकों की गिरावट के साथ 8944.11 अंक पर खुला और दिन में तेल और गैस, टेलीकॉम, रियलिटी, सीमेंट और आईटी शेयरों की बिकवाली का बाजार पर लगातार दबाव बना रहा जिससे यह 8728.66 अंक तक नीचे चला गया और बाद में थोड़ा संभलने के बावजूद 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 8891.61 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी कल के मुकाबले 2785.70 अंक पर स्थिर खुला और बाद में बिकवाली के दबाव में आकर 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2763.65 पर बंद हुआ।

गिरावट के बावजूद बीएसई में आज कुल 3045 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ जबकि कल यह 2696.32 करोड़ रुपए था। बीएसई के कुल 1057 शेयर फायदे में रहे जबकि 1332 को नुकसान हुआ और 66 में कोई बदलाव नहीं रहा।

तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की दर निराशाजनक रहने तथा यूरोपीय बाजारों में भी लगातार गिरावट का दबाव भी बाजार पर बना रहा। सेसेंक्स का मिडकैप 1.17 अंक की गिरावट के साथ 2759.46 अंक पर बंद हुआ और स्मालकैप 6.76 अंक गिरते हुए 3112.77 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिकी सरकार द्वारा 1750 खरब के घाटे का बजट पेश किए जाने तथा इस सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र सेवाओं के लिए निजी क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनियों पर पाबंदी के ऐलान से फार्मा शेयरों पर तगड़ी मार पड़ी जिसका असर विदेशी शेयर बाजारों पर साफ दिखाई दिया और ब्रिटेन का एफटीएसई 67 अंक, अमेरिका का डाउ जोन्स 8 अंक की गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। एशियाई बाजारों में शंधाई कंपोजिट 1.8 प्रतिशत और हैंगसेंग में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई। हालाँकि जापान का निक्केई 1.5 फीसदी ऊपर चढ़ा।

सेंसेक्स के फायदे वाले शेयरों में टाटा स्टील 5.61 प्रतिशत, एचडीएफसी 4.75 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.35 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.03 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनीलिवर 0.30 प्रतिशत, एसबीआई 0.29 प्रतिशत तथा एलएंडटी 0.11 प्रतिशत मुनाफे में रहे।

घाटे वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज को 5.99 प्रतिशत, रैनबैक्सी लैबोरेटरीज को 4.80 प्रतिशत, विप्रो को 3.98 प्रतिशत, रिलायंस इन्फ्रा. को 3.71 प्रतिशत, एसीसी लिमिटेड को 3.55 प्रतिशत, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा को 3.38 प्रतिशत, ओएनजीसी को 3.37 प्रतिशत, स्टरलाइट को 3.16 प्रतिशत, मारुति सुजुकी को 2.65 प्रतिशत, भारतीय एयरटेल को 2.32 प्रतिशत, जयप्रकाश एसोसिएट को 2.30 प्रतिशत, रिलायंस कम्युनिकेशंस को 2.17 प्रतिशत, डीएलएफ लिमिटेड को 2.16 प्रतिशत, रिलायंस को 1.97 प्रतिशत, टाटा पावर को 0.62 प्रतिशत, हिंडाल्को को 0.52 प्रतिशत, सन फार्मा को 0.48 प्रतिशत, आईटीसी को 0.46 प्रतिशत, इन्फोसिस को 0.41 प्रतिशत तथा टाटा मोटर्स को 0.37 प्रतिशत का नुकसान हुआ।