गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
  6. शीर्ष दस शेयरों का बाजार पूँजीकरण बढ़ा
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , रविवार, 2 अगस्त 2009 (14:10 IST)

शीर्ष दस शेयरों का बाजार पूँजीकरण बढ़ा

Market Capitalisation of leading ten companies grew, total value of Company on the basis of per Share price increased | शीर्ष दस शेयरों का बाजार पूँजीकरण बढ़ा
देश की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों के बाजार पूँजीकरण (प्रतिशेयर मूल्य के हिसाब से कंपनी की कुल हैसियत) में 31 जुलाई को समाप्त माह में 41,000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी को हुआ, जिसका बाजार पूँजीकरण एक माह में 23,934 करोड़ रुपए बढ़कर 2,49,071 करोड़ रुपए पर पहुँच गया।

शीर्ष दस की सूची में छह सार्वजनिक क्षेत्र और चार निजी क्षेत्र की कंपनियाँ शामिल हैं। जुलाई में इन कंपनियों के बाजार पूँजीकरण में 41,131 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और इनका कुल बाजार पूँजीकरण 16,27,549 करोड़ रुपए पर पहुँच गया।

एक जुलाई को इन कंपनियों का कुल बाजार पूँजीकरण 15,86,418.25 करोड़ रुपए था। माह के दौरान देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को 15,768 करोड़ रुपए का घाटा हुआ और कंपनी का बाजार पूँजीकरण घटकर 3,08,022 करोड़ रुपए रह गया।

एक अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी के बाजार पूँजीकरण में 16,491 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ, वहीं एमएमटीसी को इस दौरान 12,167 करोड़ रुपए का घाटा झेलना पड़ा। माह के अंत तक एनटीपीसी का बाजार पूँजीकरण 1,77,772 करोड़ रुपए और एमएमटीसी का 1,48,877 करोड़ रुपए था।

निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को माह के दौरान 315 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, वहीं एनएमडीसी के बाजार पूँजीकरण में इस दौरान 159 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई।