शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुम्बई (भाषा) , शनिवार, 28 फ़रवरी 2009 (20:22 IST)

यूनियन बैंक के शेयरों की बिक्री

यूनियन बैंक के शेयरों की बिक्री -
विदेशी संस्थागत निवेशक टीसीआई साइप्रस होल्डिंग ने खुले बाजार सौदों में सार्वजनिक क्षेत्र के रिणदाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 92.24 लाख शेयरों को 113.46 करोड़ रुपए में बेचा है।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) में थोक में हुए सौदों में टीसीआई साइप्रस ने 123 रुपए प्रति शेयर से यूनियन बैंक के 92.24 लाख शेयरों की बिक्री की है। वहीं एनएसई में एक अन्य सौदे में गोल्डमैन साक्स इनवेस्टमेंट, मॉरिशस ने निजी क्षेत्र के रिणदाता करूर वैश्य बैंक के 6.18 लाख शेयरों को 12.34 करोड़ रुपए में बेचा है।

इसके अलावा गोल्डमैन साक्स इनवेस्टमेंट,मॉरिशस ने एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फिनांस के 47.56 लाख शेयरों की 14.10 करोड़ रुपए में बिक्री की है। इस बीच संस्थागत निवेशक नोमूरा इंडिया इनवेस्टमेंट फंड मदर फंड ने अबान आफशोर के 324.99 रुपए प्रति शेयर के अंतर्गत 3.30 लाख शेयरों को 10.72 करोड़ रुपए में बेचा।

इसी तरह संस्थागत निवेशक मेरिल लिंच कैपिटल मार्केट्स एस्पाना एसएएसवी ने टेलीविजन प्रसारणकर्ता आईबीएन 18 के 8.98 लाख शेयरों को 6.11 करोड़ रुपए में बेचा है।