शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
Written By राजेश पालवीया
Last Updated : बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:33 IST)

बुधवार को कैसा रहेगा बाजार

बुधवार को कैसा रहेगा बाजार -
बुधवार को मुंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में उछाल की पूरी संभावना है। सेंसेक्स सामान्य स्तर पर खुलेगा, लेकिन यदि यह खुद को 20875 के स्तर तक बनाए रखने में सफल रहा तो फिर बाजार में खरीदारी का माहौल बन सकता है। ऐसे में सेंसेक्स 21050 से 21255 के स्तर तक जा सकता है।

दूसरी तरफ अगर सेंसेक्स में 20875 के स्तर से नीचे गिरावट रही तो इस स्थिति में यह 20675 से 20500 के स्तर तक नीचे जा सकता है।

बुधवार के बाजार में हम एफएमसीजी, सॉफ्टवेयर, शुगर और आइल और गैस स्टाकों में खरीदारी का माहौल देख सकते हैं। आईटीसी, सत्यम, विप्रो, बजाज हिन्द, रेणुका शुगर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आरएनआरएल, आरईएल, जेपी हाइड्रो के शेयरों को अच्छा प्रतिसाद मिलने की संभावना है।


बुधवार के प्रमु्‍ख स्टाक-
सत्यम (सीएमपी 424)- अगर यह खुद को 416 तक के स्तर तक कायम रख पाया तो फिर यह 440 से 449 तक जा सकता है।
जेपी हाइड्रो (सीएमपी 138.25)- यदि यह 134.50 के स्तर तक बना रहा तो 147 से 152 तक पहुँच सकता है।
रिलायंस इंडिया (सीएमपी 3054)- यदि यह खुद को 3035 तक कायम रख पाया तो 3090 से 3110 तक का स्तर देख सकता है।
आरईएल (सीएमपी 2541)- अगर यह खुद को 2510 तक भी कायम रख पाया तो बाद में यह 2570 से 2590 तक का स्तर देख सकता है।

मंगलवार को दिन भर रहा उतार-चढ़ा
मंगलवार को शेयर बाजार खुलते ही उसमें जोरदार उछाल रहा और देखते ही देखते यह 21000 के पार हो गया, लेकिन यह इस स्तर पर ज्यादा देर कायम नहीं रह पाया और नीचे लुढ़क गया। पिछले दो हफ्तों से बाजार में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिडकैप में आज भारी गिरावट रही, पूरे बाजार पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

आज बाजार खुलते ही 21000 को पार कर गया। शेयर बाजार ने 20000 से 21000 तक का सफर तय करने में 49 दिनों का समय लिया। रिलायंस, आईटीसी और आईसीआईसी बैंक के शेयरों की खासी पूछ-परख रही। आज बाजार में कुल 121584.44 करोड़ का टर्नओवर हुआ।

सेंसेक्स कारोबार के प्रारंभ में कल के 20812.65 अंक की तुलना में 20970.07 अंक पर मजबूत खुला और जल्दी ही छलाँग लगाता हुआ 21077.53 अंक के रिकॉर्ड पर पहुँच गया। इसके बाद बिकवाली दबाव में टूटता हुआ 20696.60 अंक तक गिरा और समाप्ति पर यह 60.68 अंक अर्थात 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20873.33 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ।

पिछले कई दिनों से निवेशकों की पसंद बने मझौली और लघु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव अधिक देखने को मिला। इनमें क्रमश: 285.16 तथा 459.06 अंक का नुकसान हुआ। बैंकेक्स 105.42 अंक टूटा। धातु में 604 अंक की भारी गिरावट रही।

ऑटो मोबाइल, पीएसयू और रियलिटी सूचकांक भी नीचे रहे। आईटी में 49.32 अंक की बढ़त रही। इंजीनियरिंग सूचकांक 64.36 अंक बढ़ा। एनएसई का निफ्टी 8.75 अंक अर्थात 0.14 प्रतिशत के सुधार से 6287.85 अंक के नए स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में बढ़त के बावजूद मझोली और लघु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहने से बीएसई का रुख नकारात्मक रहा। सत्र में कुल 2922 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से मात्र 541 के शेयर ही लाभ पा सके। दो हजार 369 कंपनियों के शेयर नीचे और 12 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में नफा-नुकसान की संख्या क्रमश: 14 और 16 थी।

पिछले कई दिनों से बिकवाली की मार झेल रहे सूचना प्रौद्योगिकी के शेयर आज फायदे में दिखे। इस वर्ग की अग्रणी टीसीएस का शेयर 1.48 प्रतिशत अर्थात 14.40 रुपए बढ़कर 990.55 रुपए पर बंद हुआ। वैसे सेंसेक्स के फायदे वाले पहले दस शेयरों में दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शेयर था। इसमें 974.15 रुपए पर 4.01 प्रतिशत अर्थात 37.55 रुपए का लाभ रहा।

जिनकी चर्चा रही-
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इटली के ख्यात जीआरडी इटली के डिजाइन हाउस को हासिल किया।
फोर्ड मोटर कंपनी ने भारतीय कार बाजार में छोटी कार लाने की योजना बनाई। इसके लिए फोर्ड कंपनी आने वाले दो-तीन साल में दो हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।