शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बिक्री का आधार बाजार मूल्य नहीं-मोदी

बिक्री का आधार बाजार मूल्य नहीं-मोदी -
सत्यम कम्प्यूटर के अधिग्रहण में रुच‍ि रखने वाले प्रवासी भारतीय उद्योगपति बीके मोदी ने कहा कि शेयर बाजार मूल्यांकन इस संकटग्रस्त कंपनी के लिए आरक्षित मूल्य तय करने का आधार नहीं हो सकता।

मोदी ने कहा कि शेयर बाजार के मूल्य को इस मामले में बेंचमार्क नहीं माना जा सकता, क्योंकि कंपनी की वास्तविक परिसंपत्तियों और देनदारियों से बाजार अवगत नहीं था। उन्होंने बताया कि नीलामी ही मूल्य तय करेगी। आपको आरक्षित मूल्य की जरूरत क्यों है, आरक्षित मूल्य से विवाद बढ़ेगा।

मोदी समूह के अलावा इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एलएंडटी और हिंदुजा समूह की भी सत्यम की खरीद में रूचि है। सत्यम की करीब 12 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने वाली एलएंडटी के निदेशक मंडल के एक सदस्य ने कहा था कि कंपनी सत्यम के बोर्ड द्वारा मूल्य निर्धारण के फैसले का इंतजार कर रही है।