बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 28 मार्च 2012 (17:51 IST)

बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 136 अंक टूटा

बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 136 अंक टूटा -
FILE
डेरिवेटिव सौदों के मासिक निपटान से पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को संस्थागत कोषों की बिकवाली के चलते 136 अंक टूट गया। कारोबारियों के अनुसार पार्टिसिपेटरी नोट के जरिए भारत में निवेश करने वाले विदेशी निवेशकों पर अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर लगाए जाने की आशंकाएं बाजार पर अब भी हावी हैं।

तीस शेयरों पर आधारित 135.74 अंक टूटकर 17121.62 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स कल 205 अंक मजबूत हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48.40 अंक टूटकर 5194.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में बड़ा हिस्सा रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इन्फोसिस का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ।

चर्चा है कि सरकार पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के जरिए भारतीय प्रतिभूति बाजार में निवेश करने वाले विदेशी निवेशकों पर पूंजीगत लाभ कर लगा सकती है। इस कारण विदेशी निवेशकों में चिंता रही। (भाषा)