शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 6 अगस्त 2010 (17:41 IST)

बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 29 अंक टूटा

बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 29 अंक टूटा -
विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्या अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ने खबर से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजारों में निवेशकों का विश्वास और हिल गया तथा प्रमुख बैंकिंग, आईटी और पेट्रोलियम शेयरों की बिकवाली के दबाव में बंबई शेयर बाजार का प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 29 अंक और टूट गया।

गुरुवार को भी सेंसेक्स 45 अंक टूट गया था। सेंसेक्स आज 28.84 अंक टूटकर 18143.99 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7.85 अंक टूटकर 5439.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में यह 5471.90 अंक के दिन के उच्च स्तर पर पहुँच गया था।

अमेरिकी बेरोजगारी आँकड़े जारी होने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद धूमिल पड़ती देख निवेशकों ने बैंकिंग एवं आईटी शेयरों में बिकवाली की, जिससे सेंसेक्स शुरुआती बढ़त कायम न रख सका।

विश्लेषकों के मुताबिक बिकवाली दबाव उन शेयरों तक ही सीमित रहा जिनमें पिछले तीन कारोबारी सत्रों में तेजी दर्ज की गई थी। हालाँकि कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में बढ़त का रुख दर्ज किया गया।

बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 कंपनियों के शेयर गिरावट और आठ कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। (भाषा)