शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

बाजार बेधड़क, सेंसेक्स का शतक

बाजार बेधड़क, सेंसेक्स का शतक -
विदेशी संस्थानों की लिवाली और एशियाई शेयर बाजारों में चमक के समाचारों के बीच देश के शेयर बाजारों में सोमवार को अच्छी तेजी आई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 142 तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 60 अंक ऊँचे बंद हुए।

कारोबारियों के अनुसार विदेशी संस्थान पिछले कई कारोबारी दिवसों से लिवाली कर रहे हैं। उधर, एशियाई शेयर बाजारों में भी अच्छी तेजी रही। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने आवास ऋण पर ब्याज दरें कम करने के साथ ही सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों और निर्यातकों के लिए पैकेज की घोषणा की है। बैंकों के आवास ऋण पर ब्याज दर घटाए जाने की घोषणा से बीएसई में रियलिटी वर्ग के सूचकांक ने 5.53 प्रतिशत की छलांग लगाई।

सत्र की शुरुआत से ही बाजार मजबूत था और उठापटक के बीच इसे बनाए रखने में सफल रहा। कारोबार की शुरुआत में शुक्रवार के 9690.07 अंक की तुलना में 9821.85 अंक पर खुला सेंसेक्स ऊँचे में 9948.33 तथा नीचे 9749.29 अंक तक लुढ़कने के बाद समाप्ति पर कुल 142.32 अंक अर्थात 1.47 प्रतिशत बढ़कर 9832.39 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी 59.85 अंक अर्थात 2.05 प्रतिशत बढ़कर 2981.20 अंक पर पहुँच गया। सत्र की शुरुआत में हालाँकि यह शुक्रवार के 2921.35 अंक की तुलना 2917.90 अंक पर नीचा खुला और यही सत्र का न्यूनतम स्तर रहा। निफ्टी ऊँचे में 3012.10 अंक तक चढ़ा।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप क्रमशः 3.76 तथा 3.63 प्रतिशत ऊपर रहे। एनएसई के मिडकैप और जूनियर में क्रमशः 4.10 तथा 1.78 प्रतिशत का सुधार हुआ। बीएसई में आईटी वर्ग को छोड़कर अन्य सभी वर्गों के सूचकांक ऊँचे रहे। धातु सूचकांक 5.19, कंज्यूमर ड्यूरेबल 4.90 और बैंकेक्स 1.51 प्रतिशत बढ़े।

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई ने 5.2 प्रतिशत की उड़ान भरी। हांगकांग का हैंगसैंग 3.1 प्रतिशत चढ़ा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक 0.52 प्रतिशत ऊपर रहा।

बीएसई में कुल 2571 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से 75.15 प्रतिशत अर्थात 1932 कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा, जबकि 21.74 प्रतिशत अथवा 559 कंपनियों के शेयर लुढ़के। मात्र 80 कंपनियों के शेयरों में स्थिरता थी। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में लाभ-हानि की संख्या क्रमशः 23 तथा सात रही।

आवास ऋण पर ब्याज दर घटने से सीमेंट, धातु और निर्माण कंपनियों के शेयरों को अच्छी बढ़त मिली। सेंसेक्स में सर्वाधिक 9.32 प्रतिशत की बढ़त सीमेंट कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर में रही। उसका शेयर 100.10 रुपए की छलांग लगाकर 1173.70 रुपए पर पहुँच गया।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 56 रुपए पर 5.86 प्रतिशत अर्थात 3.10 रुपए ऊँचा रहा। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड ट्रुबो क्रमशः 5.07 तथा 4.24 प्रतिशत ऊँचे बंद हुए।

टाटा स्टील, ओएनजीसी, एसीसी लिमिटेड, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक, जयप्रकाश एसोसिएट्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, सत्यम कम्प्यूटर, भारती एयरटेल, रैनबैक्सी लैब, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, डीएलएफ और भेल के शेयर सेंसेक्स की लाभ वाली पहली बीस कंपनियों के शेयर थे।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मंदी आईटी वर्ग की कंपनियों पर भारी बनी हुई है। इस वर्ग की अग्रणी टीसीएस के शेयर में 469.60 रुपए पर 2.62 प्रतिशत अर्थात 12.65 रुपए निकल गए। वैसे सेंसेक्स में सर्वाधिक नुकसान आरकॉम के शेयर में 4.09 प्रतिशत रहा। कंपनी का शेयर 10.20 रुपए गिरकर 239 रुपए रह गया।

आईटी वर्ग की तीसरी बड़ी विप्रो लिमिटेड के शेयर में 234.80 रुपए पर 1.63 प्रतिशत अर्थात 3.90 रुपए का नुकसान हुआ। इस वर्ग की दूसरी बड़ी इन्फोसिस टेक्नोलॉजी का शेयर 1101.10 रुपए पर 0.57 प्रतिशत अर्थात 6.30 रुपए नीचे आया। टाटा पॉवर, एचडीएफसी और एसबीआई सेंसेक्स के नुकसान वाली अन्य कंपनियों के शेयर थे।