गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
  6. बाजार की रैली जारी, सेंसेक्स 207 अंक चढ़ा
Written By वार्ता
Last Updated :मुंबई (वार्ता) , गुरुवार, 9 अप्रैल 2009 (21:07 IST)

बाजार की रैली जारी, सेंसेक्स 207 अंक चढ़ा

share market up, sensex on 207 points | बाजार की रैली जारी, सेंसेक्स 207 अंक चढ़ा
वैश्विक शेयर बाजारों के संकेतों पर चढ़ने-उतरने वाले घरेलू शेयर बाजारों ने बुधवार को उन्हें दरकिनार करते हुए लंबी छलांग मारी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स साढ़े पाँच महीनों के उच्चतम स्तर 10770 अकों को पार कर गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 3300 के ऊपर मजबूती से टिका रहा। सेंसेक्स पिछले 15 अक्टूबर को 10809 अंक पर बंद हुआ था।

वैश्विक शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी भारी गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर दूर दूर तक नजर नहीं आया और विदेशी संस्थागत निवेशकों के बाजार पर पूरा भरोसा जताते हुए की गई जबरदस्त लिवाली से इसने ऊँची छलांग मारी।

हालाँकि सत्र की शुरुआत में मुनाफा वसूली का दबाव रहने से पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले सेंसेक्स 251.29 अंक गिरते हुए 10283.58 अंकों पर खुला, लेकिन बाद में उथलपुथल भरे कारोबार के दौरान यह एक समय 10778.11 अंक ऊँचा और 10171.91 अंक नीचा रहते हुए 207.47 अंकों की खासी बढ़त के साथ पिछले साढ़े पाँच महीनों के उच्चतम स्तर 10742.34 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की शुरुआत हालाँकि 3255.35 अंकों पर स्थिर हुई, लेकिन सत्र के दौरान यह भी 3357.05 अंक ऊँचा और 3149.35 अंक नीचे रहते हुए 86.35 अंकों की तेजी के साथ 3342.95 अंक पर बंद हुआ।

बैंकिंग, धातु, रियलिटी, तेल और गैस तथा पॉवर जैसे शेयरों में खरीद का बोलबाला रहने से बाजार को आधार मिला और ये सरपट दौड़े।

पिछले तीन दिनों से वैश्विक बाजार में लगातार गिरावट का रुख है। अमेरिका, यूरोप और एशिया के प्रमुख सूचकांक गोता लगा रहे हैं। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश जापान के निर्यात में भारी गिरावट के आँकड़े सामने आने के साथ ही समूचे एशिया क्षेत्र पर इसका असर दिखाई पड़ रहा है। हांगकांग हैंगसेई 3 फीसदी, चीन का शंघाई कम्पोजिट 3.7 फीसदी, जापान का निक्केई 2.7 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का आस्सी 2.3 फीसदी नीचे रहे।

अमेरिका का डाउ जोंस 186 अंकों और नासडाक 45 अंकों की गिरावट के साथ करोबार कर रहे थे, जबकि ब्रिटेन का एफ्टीएसई सूचकांक 1.6 फीसदी लुढ़का।

हैरानी की बात यह रही कि घरेलू बाजारों ने विदेशी बाजारों का रुख नहीं किया। हालाँकि निवेशक लंबी अवधि की खरीद से बचते रहे और लघुकालीन निवेश का ही जोर रहा, पर शेयर बाजारों को इससे खासी मजबूती मिली।

सेंसेक्स के मिडकैप ने 99.51 अंकों की तथा स्मालकैप ने 158.73 अंकों की बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स के कुल 2019 शेयरों में बढ़त रही और 469 नुकसान में रहे, जबकि 63 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

मुनाफे वाले शेयरों में कंज्यूमर गुड्स 5.52 प्रतिशत, रियलिटी 4.99 प्रतिशत, एफएमसीजी 4.56 प्रतिशत, कंज्यूमर गुड्स 3.54 प्रतिशत, एचसी 3.45 प्रतिशत, पीएसयू 3.40 प्रतिशत, पॉवर 3.37 प्रतिशत, तेल एवं गैस 3.35 प्रतिशत, ऑटो 1.7 प्रतिशत, आईटी 1.53 प्रतिशत, धातु 1.46 प्रतिशत, टेक 1.10 प्रतिशत और बैंकिंग 0.09 प्रतिशत लाभ में रहे।