गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , शुक्रवार, 6 मार्च 2009 (20:26 IST)

बाजार का समय बदलने पर चर्चा-भावे

बाजार का समय बदलने पर चर्चा-भावे -
सेबी अध्यक्ष सीबी भावे ने शुक्रवार को कहा कि नेशनल स्टाक एक्सचेंज में दैनिक कारोबार जल्दी शुरू करने की माँग पर विचार विमर्श चल रहा है।

भावे ने यहाँ एक सम्मेलन में कारोबार जल्दी शुरू करने के एनएसई के अनुरोध के बारे में कहा कि कुछ सदस्यों ने इसका विरोध किया है पर हम इस मुद्दे पर अब भी चर्चा कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि एनएसई ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), से अनुरोध किया था कि उसे निफ्टी वायदा कारोबार सुबह आठ बजे शुरू करने की अनुमति दी जाए।

बाजार प्रतिभागियों को विदेशी मुद्रा के वायदा कारोबार में भाग लेने की अनुमति दिए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर निर्णय के लिए सेबी और रिजर्व बैंक का एक संयुक्त समूह बना दिया गया है।

उन्होंने कहा यह पैनल इसके विभिन्न पहलुओं पर गौर कर रहा है और वहीं तय करेगा कि बाजार प्रतिभागियों को इस वर्ग में कारोबार की छूट दी जा सकती है या नहीं।