गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 8 जुलाई 2011 (18:16 IST)

तेजी थमी, सेंसेक्स 220 अंक टूटा

तेजी थमी, सेंसेक्स 220 अंक टूटा -
नए खनन विधेयक के मसौदे से कंपनियों की आय प्रभावित होने की आशंका के बीच निवेशकों की बिकवाली से शेयर बाजार में तेजी आज थम गई और बीएसई सेंसेक्स 220 अंक टूटकर बंद हुआ।

पिछले सत्र में 350 अंक मजबूत होने वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 220.26 अंक की गिरावट के साथ 18,858.04 अंक पर बंद हुआ। बिकवाली की मार सबसे अधिक धातु, रिफाइनरी और बैंकिंग शेयरों पर पड़ी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 68.30 अंक की गिरावट के साथ 5,660.65 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि प्रस्तावित नए खनन कानून को लेकर चिंता से धातु और खनन कंपनियों के शेयर बिकवाली दबाव में रहे।

मंत्रियों के एक समूह ने खान एवं खनिज विकास एवं नियमन विधेयक के मसौदे को कल मंजूर कर दिया जिसके मुताबिक, कोयला खनन कंपनियों को अपने लाभ का 26 प्रतिशत हिस्सा परियोजना से प्रभावित होने वाले लोगों के साथ बांटना होगा।

मसौदे के मुताबिक, अन्य संसाधनों का खनन करने वाली कंपनियों को उत्पादन पर रायल्टी का 100 प्रतिशत परियोजना स्थल के स्थानीय लोगों को देना होगा।

कोल इंडिया का शेयर 8.18 प्रतिशत, जबकि स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 3.94 प्रतिशत, हिंडाल्को 3.73 प्रतिशत और सेसा गोवा 4.17 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। (भाषा)